अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

नानकराम नेभनानी की दोहरी उपलब्धि

विश्व सिंधी सेवा संगम के उपाध्यक्ष नियुक्त

* इंटरनैशनल सिंधी समाज संगठन में महाराष्ट्र पुरुष टीम झोन-4 के अध्यक्ष बने
अमरावती/दि.19 – शिंदे गुट वाली शिवसेना के समन्वयक, राज्य सिंधी साहित्य अकादमी के सदस्य तथा पूर्व नगराध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी नानकराम नेभनानी को एक बार फिर दो बडी उपलब्धियां हासिल हुई है. जिसके तहत उन्हें जहां एक ओर विश्व सिंधी सेवा संगम का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वहीं दूसरी ओर इंटरनैशनल सिंधी समाज संगठन द्वारा उन्हें महाराष्ट्र की पुरुष टीम झोन-4 का अध्यक्ष चुना गया है.
उल्लेखनीय है कि, विश्व सिंधी सेवा संगम के साथ दुनिया के अलग-अलग देशों में बसे सिंधी समाजबंधु जुडे हुए है और इस संगठन द्वारा वैश्विक स्तर पर सिंधी समाज बंधुओं का प्रतिनिधित्व किया जाता है. विश्व सिंधी सेवा संगम के संस्थापक अध्यक्ष गोपाल साजनानी व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजू मनवानी ने वरिष्ठ समाजसेवी नानकराम नेभनानी के सामाजिक कामों को देखते हुए उन्हें विश्व सिंधी सेवा संगम का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
ज्ञात रहे कि, 31 दिसंबर 2026 में इंटरनैशनल सिंधी समाज संगठन द्वारा सिंधी समाजबंधुओं हेतु राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. जिसे ध्यान में रखते हुए संगठन के संस्थापक विजय लखानी (नवी मुंबई) तथा अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप मोटवानी (नागपुर) द्वारा महाराष्ट्र मेन्स टीम झोन-4 के अध्यक्ष पद पर नानकराम नेभनानी को जिम्मेदारी सौंपी गई है. यह संगठन सेवाभावी उपक्रमों में सदैव अग्रणी रहता है तथा सामाजिक कार्यक्रमों तथा समाज की परंपरा व सभ्यता का जतन करने के लिए विविध आयोजन करता है, जिसमें प्रमुख रुप से खेल संबंधी आयोजनों का समावेश होता है.
वरिष्ठ समाजसेवी नानकराम नेभनानी को एक साथ वैश्विक स्तर के दो बडे संगठनों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां मिलने के चलते उनका सर्वत्र अभिनंदन हो रहा है. साथ ही उन्हें विश्व सिंधी सेवा संगम के संस्थापक अध्यक्ष गोपाल साजनानी, अंतरराष्ट्रीय चेअरपर्सन डॉ. राजू मनवानी, मुख्य संरक्षक रमेश बसरानी, कार्याध्यक्ष अनूप थारवानी, महिला कार्याध्यक्ष लता आवतानी व प्रिया लाखी, गैट चेअरपर्सन डॉ. भारती छाबरिया, अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष महेश छाबरिया, अंतरराष्ट्रीय युवा अध्यक्ष सिमरन आहूजा, अंतरराष्ट्रीय कोषाध्यक्ष उषा साजनानी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन आहूजा, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष उमा जतैनी व राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष सुनील सचार तथा अंतरराष्ट्रीय सिंधी समाज संगठन के संस्थापक विजय लखानी, अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप मोटवानी, अंतरराष्ट्रीय चेअरपर्सन डॉ. विंकी रुगवानी, मुख्य सलाहकार डॉ. राम जवाहरनी, अंतरराष्ट्रीय महिला अध्यक्ष एड. मंजित कौर मतानी, मुख्य सलाहकार मुरली अदनानी डॉ. गुरमुख जगवानी, राजू खेतवानी, डॉ. पिटर दलवानी, परमानंद झोमतानी, मोहन सोनी, नीतू कारिया, मुख्य विधि सलाहकार एड. विनोद पंजवानी, राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल असवानी, यूएई अध्यक्ष चंद्रशेखर भाटिया, गुजरात प्रदेश अध्यक्ष परमानंद प्यासी, सलाहकार विकी कुकरेजा, महेश साधवानी, प्रा. विजय केवलरामानी, विजय कोटवानी, अर्जुनदास आहूजा, अंतरराष्ट्रीय महासचिव जगदीश मिहानी, अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल भुलचंदानी व लक्की चांदवानी, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सतीश चांदवानी, जर्मनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोहर गाबा, जर्मनी की महिला अध्यक्ष आरती गाबा, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मनोहर शुगनी, गुजरात युवती प्रदेश अध्यक्ष सोनिया निहलानी, यूएई अध्यक्ष नीता नारनारायणी, दुबई की महिला अध्यक्ष जयामोनी मेहतानी, फ्रान्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष तरुण कोलवानी, महिला टीम की अध्यक्ष भाग्यश्री खेमचंदानी, महासचिव सुनील जैसवानी, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष कंचन आहूजा, झोन-1 की कार्याध्यक्ष मनू जेथवानी, झोन-2 के कार्याध्यक्ष डॉ. गुरमुख ममतानी, झोन-1 की महिला अध्यक्ष किरण रामनानी, झोन-1 की युवती अध्यक्ष निकिता रामनानी, युवा टीम के अध्यक्ष सीए मुकेश हिंडोचा, युवती टीम की अध्यक्ष डॉ. रिचा सुगंध, युवती टीम की महासचिव प्रिया अडवानी, युवती की महिला अध्यक्ष अंजू देवलानी तथा डिजीटल व सोशल मीडिया सेल के अध्यक्ष रितेश जैसवानी ने वरिष्ठ समाजसेवी नानकराम नेभनानी को इस उपलब्धि हेतु बधाई दी है.

Related Articles

Back to top button