अमरावतीमुख्य समाचारविदर्भ

विदर्भ के नंदनवन चिखलदारा में गर्मी के दिनों में ठंड का आनंद

पर्यटकों की बढने लगी भीड

* बारिश और घना कोहरे का पर्यटक उठा रहे लुफ्त
अमरावती/दि.3- विदर्भ के नंदनवन मानेजाने वाले चिखलदरा पर्यटक स्थल पर गर्मी के दिनों में पर्यटकों की भारी भीड देखी जा रही है. वैसे तो भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए भी पर्यटकों की भीड इस पर्यटक स्थल पर रहती है, लेकिन मई माह मेें जिले में बेमौसम बारिश का कहर जारी रहने और चिखलदरा में कडी ठंड रहने से पर्यटक इस निसर्गरम्य स्थल का लुफ्त उठाने के लिए बडी संख्या में आ रहे हैं. बारिश और ठंड के साथ यहां पूरा दिन घना कोहरा भी छाया दिखाई दे रहा है.
अप्रैल माह से ही मेलघाट सहित विभिन्न इलाकों में बेमौसम बारिश का कहर जारी है. भीषण गर्मी के दिनों में बेमौसम बारिश के साथ चिखलदरा पर्यटक स्थल पर ठंड के मौसम का आनंद लिया जा रहा है. यहां आने वाले पर्यटकों को घूमते समय गरम कपडों का सहारा लेना पड रहा है. बारिश के साथ संपूर्ण परिसर में घना कोहरा सुबह से छाया दिखाई दे रहा है. इसका पर्यटक काफी लुफ्त उठा रहे हैं. चिखलदारा के व्यवसायियों का कहना था कि, भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए लोग मई माह में अवकाश के दिन बडी संख्या में आते है, लेकिन इस बार ठंड के मौसम के जैसा नजारा हो गया है. मई माह में भी चारों तरफ पहाडियों पर हरियाली छाई हुई है. रिमझिम बारिश के साथ घना कोहरा और ठंड का लुफ्त उठाने के लिए पर्यटक बडी संख्या में आ रहे है. मेलघाट के धारणी और चिखलदरा तहसील में पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है. जिससे यहां का मौसम अचानक काफी बदल गया है. यहां आने वाले पर्यटक जंगल सफारी का भी आनंद उठा रहे हैं.

 

Related Articles

Back to top button