अकोलामुख्य समाचार

नांदेड-श्रीगंगानगर साप्ताहिक रेलवे 1 अप्रैल से

  •  अकोला, वाशिम, शेगांव में स्टॉपेज

  •  गुजरात, राजस्थान जाने वालों के लिए सुविधा

अकोला/प्रतिनिधि दि.31 – यात्रियों की सुविधा के लिए दक्षिण-मध्य रेलवे नांदेड विभाग की ओर से अप्रैल महिने में नई छह विशेष गाडियां शुरु की जाएगी. इनमें से नांदेड-श्रीगंगानगर साप्ताहिक गाडी यह 1 अप्रैल से शुरु हो रही है. सप्ताह में हर गुरुवार को दौडने वाली यह गाडी अकोला स्टेशन से जाएगी. इस कारण गुजरात व राजस्थान की ओर जाने के लिए और एक गाडी पश्चिम विदर्भवासियों को मिली है.
दक्षिण-मध्य रेलवे के नांदेड विभाग कार्यालय की ओर से प्राप्त्ा जानकारी के अनुसार नांदेड से विविध हिस्से में जाने के लिए अप्रैल महिने में छह नई विशेष रेलवे शुरु होगी. इसमें 07623 नांदेड से श्रीगंगानगर विशेष साप्ताहिक एक्सप्रेस (हर गुरुवार) यह गाडी 1 अप्रैल से नांदेड से सुबह 6.50 बजे छुटेगी और बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, शेगांव, सुरत, वडोदरा, अहमदाबाद, अबु रोड, जोधपुर, बिकानेर होते हुए श्रीगंगानगर में दूसरे दिन रात 19.20 बजे पहुंचेगी. यह गाडी हर गुरुवार को अकोला स्टेशन पर आयेगी. वहीं 07624 श्रीगंगानगर से नांदेड विशेष साप्ताहिक एक्सप्रेस (हर शनिवार) यह गाडी 3 अप्रैल से गंगानगर से दोपहर 12.30 बजे छुटेगी और बिकानेर, जोधपुर, अबु रोड, अहमदाबाद, वडोदरा, सुरत, शेगांव, अकोला, वाशिम, हिंगोली, बसमत मार्ग से नांदेड में दूसरे दिन रात 2.30 बजे पहुंचेगी. यह गाडी हर सोमवार को अकोला स्टेशन पर आयेगी.

Related Articles

Back to top button