अमरावती/दि.८– बस से सफर करनेवालों के लिए बनाए गए यात्री बस स्टॉप इन दिनों घोडों का तबेला बना नजर आ रहा है. यह नजारा अमरावती-यवतमाल मार्ग पर स्थित नांदगांव खंडेश्वर में दिखाई दे रहा है. लेकिन रापनि प्रशासन की ओर से ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. यात्री बस स्टॉप के बाहर बैठे नजर आ रहे है और घोड़े यात्री शेड के अंदर नजर आ रहे है. यहां बता दें कि लॉकडाउन के दौर में सभी सरकारी और गैरसकारी यातायात को प्रशासन ने बंद कर दिया था. अब लॉकडाउन खुलने के बाद रापनि की बस सेवा भी आरंभ कर दी गई है. यात्री अब बस से जिला अंतर्गत और जिले के बाहरी क्षेत्रों में भी सफर कर पा रहा है. बावजूद इसके यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
रापनि के वरिष्ठों की अनदेखी की वजह से यहां का यात्री शेड घोड़ों का तबेला बन गया है. बस से सफर करने वाले यात्रियों के लिए यात्री बस स्टॉप बनाया गया है. लेकिन यहां पर घोडों ने डेरा जमा लिया है. जिसके चलते यात्रियों को बाहर खुले आसमान के नीचे बस की प्रतिक्षा करनी पड़ रही है.