अमरावतीमुख्य समाचार

नांदगांव पेठ के पुलिस सुपुत्र ने यूपी में की दबंग कार्रवाई

अंतरराज्यीय चोरी करनेवालों की टोली को पकडा

  • तीन किलो सोना सहित १ करोड़ रुपयों का माल जब्त

  • चंद्रपुर अपराध शाखा में है कार्यरत

अमरावती/दि.४-चंद्रपुर के अपराध शाखा में कार्यरत अमरावती जिले के नांदगांव पेठ में रहनेवाले पीएसआई संदीप कापडे और उनकी टीम ने अंतरराज्यीय चोरों के गिरोह का पर्दाफाश किया है. फिल्मी स्टाईल पीएसआई संदीप कापडे और उनकी टीम ने जाल बिछाकर चोरों की टोली को उत्तर प्रदेश के ककराला से हिरासत में लिया. इन चोरों की टोली के पास से तीन किलो सोना व अन्य सामग्री सहित एक करोड रुपयों का माल जब्त किया. बता दें कि राज्य के अन्य इलाकों की बैंक, एटीएम फोड़कर सोना व नगद चुराकर ले जानेवाली टोली को पकडऩा पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रही थीं. लेकिन चंद्रपुर पुलिस ने बैंक व एटीएम में सेंधमारी करनेवाली टोली को पकडकर राज्य में अपना नाम रोशन किया है.
मिली जानकारी के अनुसार चंद्रपुर जिले के वरोरा तहसील के टेमुर्डा गांव के बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा में कुछ दिनों पहले चोरों ने बैंक फोड़कर ७ लाख रुपए नगद व ९३ ग्राम सोने पर हाथ साफ कर दिया था. इस मामले की जांच चंद्रपुर अपराध शाखा के पीआई बालासाहब खाडे, एपीआई जीतेंद्र बोबडे, पीएसआई संदीप काकडे ने पंचनामा करते हुए बारीकी से निरीक्षण किया. इस दरम्यिान एक माह में जहां-जहां पर चोरी की वारदातें सामने आयी. उनकी सिलसिलेवार जानकारी ली. मामले का पूरा अभ्यास करने के बाद अपराध शाखा के पीआई बालासाहब खाडे, एपीआई जीतेंद्र बोबडे व पुलिस उपनिरीक्षक संदीप कापडे ने चोरों की टोली को पकडऩे का अभियान आरंभ किया. गुप्त सूचना के आधार पर चंद्रपुर पुलिस ने चोरी मामले के मुख्य आरोपी नवाबुल हसन व उसके साथी दानविरसिंग को फिल्मी स्टाईल जाल बिछाकर हिरासत में लिया. इस दौरान पुलिस व आरोपियों में जमकर हाथापायी भी हुई. जिसमें पीएसआई संदीप कापडे व एपीआई जीतेंद्र बोबडे दोनों घायल हो गए. घायल हालात में भी दोनों पुलिस कर्मचारियों ने आरोपियों से लोहा मनवाते हुए उनको हिरासत में लिया. इसके बाद घटनास्थल पर से तीन किलो सोना, आरोपियों का वाहन, अन्य सामग्री सहित १ करोड १ लाख १० हजार रुपयों का माल जब्त किया. आरोपियों को संपूर्ण माल के साथ यूपी से चंद्रपुर लाया गया और दोनों को पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है. राज्यभर में चल रहे चोरी के मामलों का ककराला मुख्य केंद्र है. जिसे चंद्रपुर पुलिस ने नष्ट कर दिया. चंद्रपुर पुलिस की इस कार्रवाई से राज्यभर में उनकी सराहना की जा रही है.

Back to top button