अमरावतीमुख्य समाचार

नांदगांव की जान्हवी बनी महाराष्ट्र की सुवर्ण कन्या

एअर पिस्टल शूटींग स्पर्धा के चारों गुटों में हासिल किया प्रथम स्थान

अमरावती/प्रतिनिधि दि.6 – जिले के नांदगांव खंडेश्वर में रहनेवाली जान्हवी विद्याधर मानतकर ने विगत दिनों नागपुर में संपन्न हुई एअर पिस्टल शूटींग स्पर्धा के चारों गुट में प्रथम स्थान हासिल करते हुए महाराष्ट्र की सुवर्णकन्या बनने का बहुमान हासिल किया है.
जान्हवी मानतकर ने पूरे राज्य की लडकियों में सब यूथ आयु गुट, यूथ आयु गुट, ज्युनियर आयुगुट तथा सिनीयर आयुगुट में शानदार प्रदर्शन किया और चारों गुट में प्रथम स्थान हासिल करते हुए इतिहास रच दिया. जान्हवी मानतकर विगत डेढ वर्ष से वाशिम रायफल क्लब की शूटींग रेंज पर जबर्दस्त मेहनत कर रही है और बेहद कम कालावधि के दौरान उसने यह सफलता अर्जीत की है. जिसके लिए उसकी सर्वत्र प्रशंसा हो रही है. जान्हवी मानतकर ने अपनी सफलता का श्रेय वाशिम रायफल क्लब के सचिव व प्रशिक्षक प्रल्हाद आलने सहित अपने माता-पिता को दिया है. साथ ही राज्य एवं देश के लिए भविष्य में और अधिक मेहनत करने की बात कही है.

Related Articles

Back to top button