अमरावतीमुख्य समाचार

नारायणराव कुबेटकर का मरणोपरांत देहदान

पीडीएमसी के डॉ. कालपांडे ने स्वीकारा

* हरीना फाउंडेशन का योगदान
अमरावती/दि.3-अमरावती निवासी प्रल्हादराव उर्फ (बाबूराव) लक्ष्मणराव कुबेटकर इनके कनिष्ठ बंधु श्री नारायणराव लक्ष्मणराव कुबेटकर 89 वर्षीय, बता दें कि यह महान शख्स नई दिल्ली जनकपुरी में इलेक्ट्रिक सप्लाई विभाग में कार्यरत थे. 1996 मे सेवानिवृत्ति होने के पश्चात वे अपने निवास स्थान अमरावती में जीवन यापन कर रहे थे. उल्लेखनीय है कि कई वर्ष पूर्व, 501 वैस्टर्न विंग तिस हाजिरी न्यायालय दिल्ली 54 कार्यालय में, मानवता के नाते मरणोपरांत देहदान का संकल्प लिया था, जिसके लिए प्रमाणिकता के तौर पर उन्होंने इस आशय का पहचान पत्र भी बनवाया था. गौरतलब है कि बीते 30 मार्च गुरुवार को अंबा पेठ स्थित बाहेती हॉस्पिटल में उपचार के दौरान उन्होने अंतिम सांस ली. मरणोपरांत उनकी इच्छा अनुसार कुबेटकर परिवार द्वारा डॉ रामगोपाल तापड़िया के माध्यम से हरिना फाउंडेशन से संपर्क किया. प्रसिद्ध ह्रुदयरोग तज्ञ डॉ. हरीश बाहेती द्वारा महादानी इन्हें हरिना फाउंडेशन व समस्त अमरावतीवासियो की ओर से पुष्पचक्र अर्पण किया. उपस्थितो द्वारा स्व. नारायण राव कुबेटकर को श्रद्धांजली देकर पार्थिव पंजाबराव मेडिकल कॉलेज को सौपा. देहदान की यह प्रक्रिया बाहेती हॉस्पिटल में शाम 5 बजे संपन्न हुई. पीडीएमसी के डॉ. कालपांडे ने देहदान स्वीकार किया. जरुरी औपचारिकताएं पूर्ण की. इस मौके ओर हरीना फाउंडेशन के अध्यक्ष मनोज राठी, कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रकांत पोपट, उपाध्यक्ष रामप्रकाश गिल्डा, देहदान संयोजक कमल किशोर मालानी, सचिव राजेन्द्र वर्मा, पुरषोत्तम मूंदड़ा, संजय भुतड़ा, शरद कासट, डॉ.सारंग तापड़िया, रश्मि नावदंर, तथा कुबेटकर परिवार के समस्त अनेक अम्बापेठ के नागरिक उपस्थित थे. नेत्रदान, देहदान, अवयवदान हेतु मो क्र. 9422830224, 9195921444, 9823163331, 9823124919, 94218 20345, 9422155926 से किसी भी समय संपर्क कर सकते है साथ ही हरिना परिवार में जिन्हें मानव सेवा भाव से जुड़कर सेवा कार्य करना चाहते है वे सचिव राजेन्द्र वर्मा मो. क्र. 91309 90539 से संपर्क कर अपना नाम दर्ज करने का आवाहन हरिना फाउंडेशन ने किया है.

 

Related Articles

Back to top button