मुख्य समाचारविदर्भ
नरेंद्र चपलगांवकर बने अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष
वर्धा में होगा आयोजन, साहित्य महामंडल की बैठक में चयन
नागपुर/दि. ८- वर्धा में होने वाले ९५ वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ साहित्यकार नरेंद्र चपलगांवकर का चयन किया गया है. अखिल भारतीय मराठी साहित्य महामंडल की आज हुई बैठक में आमसहमति से उनका चयन किया गया. विदर्भ साहित्य संघ का इस बार शताब्दी वर्ष रहने से ९६ वां सम्मेलन विदर्भ में हो, यह मांग की जा रही थी. जिसके बाद वर्धा में सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. बतादें कि, मुंबई हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति और प्रख्यात लेखक नरेंद्र चपलगांवकर अभ्यासपूर्ण व तर्कशुद्ध विचार रखने वाले वक्ता है. उन्होंने चरित्र-आत्मचरित्र के साथ-साथ विविध वैचारिक ग्रंथों का लेखन किया है. नरेंद्र चपलगांवकर को विविध संस्था के पुरस्कार भी मिले है. उन्होंने अनेक संस्थाओं में काम भी किया है.