अमरावतीमुख्य समाचार

नवल मिश्रा की आकस्मिक मौत

अंतिम संस्कार कल मप्र के देवरी में

अमरावती/दि.18 – स्थानीय गणपति नगर निवासी तथा कान्हा दुध डेअरी के संचालक नवल अनंतप्रकाश मिश्रा (49) की आज आकस्मिक मौत हो गई. मूलत: मध्यप्रदेश के नरसिंगपुर जिला अंतर्गत देवरी निवासी नवल मिश्रा के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार हेतु उनके पैतृक शहर ले जाया जा रहा है. जहां पर कल 19 अगस्त को अंतिम संस्कार किया जाएगा. स्व. नवल मिश्रा अपने पश्चात पत्नी, एक पुत्र व एक पुत्री का परिवार छोड गए है. नवल मिश्रा स्थानीय यशोदा दुध डेअरी के संचालक विनोद दुबे के साले एवं नारायणा विद्यालयम की शिक्षिका नीतू दुबे के भाई थे.

Back to top button