अमरावतीमुख्य समाचार

नवरतनमल गांधी का निधन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.30 – ओसवाल समाज के सुश्रावक नवरतनमल गांधी का आज 30 अक्तूबर को निधन हो गया. उनकी अंतिम यात्रा देवरणकर नगर स्थित उनके निवासस्थान से कल रविवार 31 अक्तूबर को सुबह 10 बजे निकाली जायेगी और उनके पार्थिव पर हिंदू मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किये जायेंगे.

Back to top button