एकवीरा देवी में शुरू हुई नवरात्र की तैयारियां
देवी के अलंकारों व शस्त्रों की साफ-सफाई की जा रही
-
मंदिर का कोना-कोना दमकाया जा रहा
अमरावती/प्रतिनिधि दि.27 – प्रतिवर्ष नवरात्रोत्सव के दौरान अंबादेवी व एकवीरा देवी मंदिर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजीत किये जाते है. साथ ही पूरे विधि-विधान के साथ बडी धूमधाम से नवरात्रोत्सव मनाया जाता है. यहां पर प्रति वर्ष नौ दिवसीय नवरात्रोत्सव के दौरान लाखों भाविक श्रध्दालुओं की देवी दर्शन हेतु भीड उमडती है. किंतु गत वर्ष कोविड संक्रमण के चलते अन्य सभी धार्मिक स्थलों की तरह इन दोनों मंदिरों के दरवाजे भी आम श्रध्दालुओं के लिए पूरी तरह से बंद थे. हालांकि मंदिर के गर्भगृह में दैनिक पूजा के साथ नित्यकर्म चल रहा था. जिसके तहत गत वर्ष नवरात्रोत्सव के दौरान मंदिर के गर्भगृह में तमाम धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण किये गये थे. वहीं इस बार राज्य सरकार द्वारा घोषणा की गई है कि, घटस्थापनावाले दिन 7 अक्तूबर से सभी धार्मिक स्थलों को आम श्रध्दालुओं के लिए खोल दिया जायेगा. ऐसे में सभी मंदिरों में नवरात्रोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. साथ भाविक श्रध्दालुओं में भी नवरात्रोत्सव को लेकर उत्साह देखा जा रहा है.
मंदिरों के खुलने की घोषणा और आगामी नवरात्रोत्सव के मद्देनजर स्थानीय एकवीरा देवी मंदिर में तमाम तैयारियां शुरू कर दी गई है. जिसके तहत एकवीरा देवी के अलंकारों एवं शस्त्रों की साफ-सफाई का काम शुरू किया गया है. जिसके तहत देवी के आभूषणों व शस्त्रों को चमकाया जा रहा है. साथ ही मंदिर के हर एक कोने में साफ-सफाई करते हुए मंदिर को दमकाया जा रहा है. इसके साथ ही मंदिर पर आकर्षक रोषनाई करने की व्यवस्था भी की जा रही है. वहीं दूसरी ओर अंबादेवी मंदिर में भी जल्द ही नवरात्रोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी जायेगी. साथ ही करीब दो वर्ष के अंतराल पश्चात अंबादेवी व एकवीरा देवी मंदिर में नवरात्रोत्सव की धुम दिखाई देगी.