कल रात से नवतपा, पडेगी भीषण गर्मी

सूर्य का रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश

अमरावती/ दि. 24- विदर्भ के लोगों को कल गुरूवार से भीषण गर्मी झेलनी पड सकती है. मौसम तज्ञ के अनुसार बदली का थोडा वातावरण रहेगा मगर दिन में तेज धूप पडेगी. सूर्य का रोहिणी नक्षत्र में कल गुरूवार रात्रि 8.56 बजे से प्रवेश होगा. इसे नवतपा कहा जाता है. 2 जून तक रहनेवाले नवतपा दौरान पृथ्वी के बहुत करीब सूर्य रहता है. जिससे देश के अधिकांश हिस्से में वातावरण की गर्मी बढ जाती है. इसलिए इस दौरान सावधानी बरतने का आग्रह भी जानकारों ने किया है. अमरावती में आज पारा 42 डिग्री को पार कर गया. अगले कुछ दिनों तक कभी-कभी आसमान में बादल रहेंगे. किंतु गर्मी के तेवर भी कायम रहेंगे, ऐसा अंदाज मौसम तज्ञों ने व्यक्त किया है.
इस बार अप्रैल के पूरे माह बेमौसम बरसात होती रही. उसी प्रकार चक्रवाती तूफान के कारण भी विदर्भ में मौसम बदला था और कई बार गर्मी से राहत मिली. किंतु वातावरण में नमी थी. नवतपा दौरान विदर्भ में सूर्योदय तडके 5.35 बजे और सूर्यास्त 6.44 बजे होगा. साफ है कि दिन 13 घंटे का रहेगा. पारे में भी उछाल की संभावना है.

Back to top button