नवनीत व रवि राणा फिर कोरोना पॉजीटिव
-
पीए ने दी जानकारी, मुंबई मनपा ने करवाई स्वास्थ्य जांच
-
एसिम्टोमैटिक पाये गये, १५ दिनों तक मुंबई में ही रहेंगे होम कोरोंटाईन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१८ – दो दिन पूर्व ही मुंबई के लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज प्राप्त करने के बाद मुंबई स्थित अपने निवास पर पहुंचे सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा की मुंबई मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक बार फिर कोविड टेस्ट की गई. जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. हालांकि इस समय राणा दम्पत्ति में कोरोना के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे. जिसके चलते उन्हें एसिम्टोमैटिक श्रेणी में रखा गया है. साथ ही उन्हें आगामी १५ दिनों तक मुंबई में ही होम कोरोंटाईन के तहत रहने हेतु कहा गया है. बता दें कि, कोरोना संक्रमित पाये जाने के चलते सांसद नवनीत व विधायक रवि राणा को पहले नागपुर के वो्नहार्ट अस्पताल में भरती कराया गया था, जहां पर सांसद नवनीत राणा की तबियत काफी बिगड जाने की वजह से दोनों को मुंबई के लिलावती अस्पताल में रेफर किया गया. जहां से विधायक रवि राणा को शनिवार की रात और सांसद नवनीत राणा को रविवार की रात डिस्चार्ज दिया गया था और वे मुंबई स्थित अपने निवास पर पहुंचे. यहां पर मुंबई मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक बार फिर दोनोें के थ्रोट स्वैब सैम्पल लेते हुए उनकी कोविड टेस्ट की गई. जिसमें दोनों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है.