-
अंबादेवी व एकवीरादेवी मंदिरों में चहुंओर सन्नाटा
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१८ – आज नौ दिवसीय नवरात्रौत्सव का दूसरा दिन रहा. गत रोज अमरावती शहर के अंबादेवी व एकवीरा देवी मंदिर में बडी धुमधाम से साथ घटस्थापना हुई और ध्वजारोहण के साथ ही नवरात्रौत्सव शुरू हुआ. वहीं शहर में २५० से अधिक स्थानों पर सार्वजनिक मंडलों द्वारा मां दुर्गा व मां शारदा की प्रतिमाएं स्थापित की गई. लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के खतरे और प्रतिबंधात्मक उपायों के मद्देनजर नवरात्रौत्सव बेहद साधे व सामान्य ढंग से मनाया जा रहा है और कहीं पर भी हर वर्ष की तरह कोई धामधुम दिखाई नहीं दे रही. सबसे अधिक नुकसान अंबादेवी व एकवीरादेवी मंदिर परिसर में हार, फुल व प्रसाद का व्यवसाय करनेवाले दुकानदारों का हो रहा है, जो पुरे सालभर नवरात्रौत्सव की प्रतिक्षा करते है.