नवसारी के ‘उस’ लाश की नहीं हो पा रही शिनाख्त
कल अलहिलाल कॉलोनी निवासी ने दर्ज की एक मिसिंग रिपोर्ट
-
तीन दिन शिनाख्त नहीं हुई तो अंजान लाश के रुप में होगा दफन विधि
अमरावती प्रतिनिधि/ दि.४ – कल सुबह 10 बजे के दौरान रहाटगांव रिंगरोड के समीप नवसारी के निकट आर्चिड शाला के सामने एक विरान झाडी में अज्ञात युवक की जली हुई निर्वस्त्र लाश मिलने से शहर में सनसनी मची है. इस युवक की हत्या हुई या आत्महत्या यह अभी तक निष्पन्न नहीं हो पाया है, पुलिस मामले को आगे बढाने से पहले लाश की शिनाख्त को प्राथमिकता दे रही है. क्योंकि शिनाख्त के बाद मृत व्यक्ति के रिश्तेदार पुलिस को जांच का रास्ता दिखा सकते है. वहीं नियम के अनुसार अज्ञात व्यक्ति की लाश रिश्तेदार की तलाश में पोस्टमार्टम रुम में तीन दिन रखी जाती है. इसी बीच लाश की अगर शिनाख्त नहीं हुर्ई तो उस लाश का अंजान व्यक्ति के रुप में पोस्टमार्टम कर दफन विधि किया जाता है. इसी बीच खबर है कि कल सुबह यह लाश मिलने के बाद दोपहर के समय अलहिलाल कॉलोनी निवासी कुछ लोग गुमशुदा व्यक्ति की शिकायत दर्ज करने गाडगे नगर थाने में पहुंचे. यह 40 वर्ष उम्र का युवक पिछले तीन दिनों से घर से लापता है. गाडगे नगर पुलिस ने मृत व्यक्ति के रिश्तेदार को लाश दिखाई, लेकिन उन्होंने लाश की शिनाख्त करने से इंकार कर दिया.
उल्लेखनीय है कि कल बुधवार को सुबह गाडगे नगर थाना क्षेत्र के तहत वलगांव रोड पर रिंगरोड को लगकर अज्ञात व्यक्ति की लाश जली हुई स्थिति में मिली. मृत व्यक्ति की लाश जिस जगह पर पडी है, उसके आसपास की झाडियां भी पूरी तरह से जल चुकी थी. वहीं लाश के पास एक चप्पल और शराब की कुछ बोतले भी पायी गई. जिससे आशंका जताई जा रही थी कि जिस जगह पर लाश मिली वहां शराब की पार्टी हुई और उसमें हुए विवाद के चलते मृत व्यक्ति की पहले गला घोटकर हत्या की गई और बाद में उसकी लाश को जलाकर सबूत नष्ट करने का प्रयास किया गया, लेकिन फिलहाल लाश की शिनाख्त न हो पाने के कारण पुलिस ने यह मामला आकस्मिक मौत के रुप में दर्ज किया है.