अमरावतीमुख्य समाचार
राकांपा ने परतवाडा में कृषिमंत्री का फूंका पुतला
तीनों कृषि विधेयक रद्द करने की उठायी मांग

अमरावती/दि.३ – केंद्रीय कृषि विधेयक के विरोध में आज परतवाड़ा में राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस अमरावती जिले की ओर से निषेध जताया गया.
इस दौरान केंद्रीय कृषिमंत्री तोमर के पुतले का भी दहन किया गया. इस आंदोलन में राकांपा की महिला अध्यक्ष संगीता ठाकरे, पूर्व जिप सभापति विजय काले, पूर्व विधायक केवलराम काले,अनिल ठाकरे, स्मिता लहाने ,देवेंद्र पेटकर ,गजानन खांडोकार,बालासाहब खडके,सल्लूभाई,स्टेला जंवजाल, सुषमा थोरात मनीषा शिंगणे, आशाताई गोटे, सारिका बर्वे, साधना कोकाटे, मीना कोल्हे, राजकन्या सिंगरोल, तोशल चित्रकार,निलेश राऊत, आकाश खैरकर आदि उपस्थित थे.