कर्नाटक में 45 सीटों पर राकांपा उम्मीदवार
मुंबई./दि.14- राकांपा प्रमख शरद पवार ने कर्नाटक में 40 से 45 स्थानों पर घडी के उम्मीदवार खडा करने की योजना बनाई है. ऐसे ही महाराष्ट्र एकता समिति का समर्थन करने का भी राकांपा का विचार जारी है. इससे पहले ही कांटे की टक्कर वाले विधानसभा चुनाव में रोमांच बढ जाएगा. खबर के अनुसार कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए शरद पवार ने कल शनिवार 15 अप्रैल को मुुंबई में पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई है. राकांपा नेताओं का कहना है कि, 224 स्थानों में से 40 से 45 जगह पर चुनाव लडने की पार्टी तैयारी कर रही है. ऐसे ही महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा क्षेत्र में एककीकरण समिति को समर्थन देने की तैयारी कर रहे हैं. जहां बडी संख्या में मराठी भाषी रहते है. 10 मई को मतदान होगा. मतगणना 13 मई को होगी. उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने हाल ही में राकांपा का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा छिन लिया तथापि कर्नाटक चुनाव हेतु अलार्म क्लॉक सिंबल देने का अनुरोध आयोग से किया गया था. जिसे मान लिया गया है.