अमरावती/प्रतिनिधि दि.11 – राष्ट्रवादी कांग्रेस द्वारा राज्य के प्रत्येक जिले में डीजल व पेट्रोल सहित घरेलू गैस सिलेंडरों की दरों में लगातार हो रही वृध्दि का निषेध करते हुए जबर्दस्त आंदोलन किया गया. जिसके तहत अमरावती जिले में भी जिलाधीश कार्यालय के सामने राष्ट्रवादी कांग्रेस की विभिन्न ईकाईयों द्वारा आंदोलन करते हुए पेट्रोलियम पदार्थों की दरवृध्दि का निषेध किया गया. इस समय राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट के सामने अपने-अपने दुपहिया वाहन पैदल ही धकेलते हुए ‘दुचाकी ढकेलो’ आंदोलन किया. साथ ही कई आंदोलनकारी अपने दुपहिया वाहनोें को तिपहिया ऑटोरिक्षा के साथ बांधकर कलेक्ट्रेट पहुंचे.
जिलाधीश कार्यालय के समक्ष राकांपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओें द्वारा दरवृध्दि को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और सरकार की नीतियों का विरोध किया गया. इस समय राकांपा के जिलाध्यक्ष सुनील वर्हाडे, शहराध्यक्ष राजेंद्र महल्ले, महिला जिलाध्यक्ष संगीता ठाकरे, रायुकां जिलाध्यक्ष प्रा. डॉ. सुशील गावंडे, सहित कल्पना वानखडे, प्रकाश कोकाटे, रणजीत कालबांडे, मंगेश घोलाड, अरविंद घाटे, विपीन शिंगणे, प्रतिक भोकरे, धीरज श्रीवास, गुड्डू धर्माले, निलेश शर्मा, आकाश हिवसे, वेद गावंडे, साहिल सोलिव, सागर तायडे, निखिल ठाकरे, अनिल ठाकरे, कपिल यादगीरे, निखिल वडूरकर, गजानन रेवालकर, राजू डिवरे, अजय भिलावेकर, गजानन रेवालकर, मनोज गावंडे, प्रफुल्ल सानप, विवेक खंडारे, शंतनु बोरकर, प्रतिक नाकर, शंतनु ठाकरे, अमोल दुधाट, कुणाल विधले, प्रथमेश ठाकरे, अरविंद घाटे, आकाश चांदूरकर, नितीन गावंडे, कपिल पोटे, ज्ञानेश्वर बाहेकर, आकाश हिवसे, निकेश वडावकर, संकेत ठाकरे, रोशन पवार, विशाल सूर्यवंशी, अनिकेत चतुर, सोहम मेश्राम, मधुसूदन माहोरे, सागर तायडे, अंकित राजगुरे, श्रेयस पेठे, अनिकेत पवार, राहुल राउत, प्रणव हिवसे, शिव कुंभलकर आदि उपस्थित थे.