महाराष्ट्रमुख्य समाचार

राकांपा पर हक का झगडा

स्पीकर को चाहिए और समय

* आज आधे घंटे की सुनवाई, 15 फरवरी तक निर्णय
मुंबई दि.20- शिवसेना की तरह राकांपा में हक की लडाई के बारे में विधासभा अध्यक्ष के सामने आज आधा घंटा सुनवाई ली गई. स्पीकर राहुल नार्वेकर ने सुनवाई का नया टाइमटेबल जारी कर दिया. जिसके अनुसार 23 जनवरी को अगली सुनवाई होगी. 24 जनवरी को चार लोगों की क्रॉस चेकिंग, 25 जनवरी को दो साक्षीदारों की क्रॉस एग्जामिनेशन दर्ज होगा. 29 और 30 जनवरी को दोनों गट अपनी फाइनल भूमिका रखेंगे. जिससे लगता है कि स्पीकर नार्वेकर को 31 जनवरी की कोर्ट व्दारा दी गई मुद्दत बढानी होगी. वे इस बात की हलचल में जुट जाने का समाचार मिल रहा है. शिवसेना विधायक अयोग्यता मामले में भी नार्वेकर ने फैसला देने के लिए 15 दिनों का समय लिया था. इसलिए वे 15 फरवरी तक निर्णय सुनाएंगे, ऐसा माना जा रहा है. यह भी बताया गया कि वे कोर्ट से समयावधि बढाकर मांगेगे. दोनों पक्ष इस प्रस्ताव से सहमत होने की खबर है.

Related Articles

Back to top button