मुंबई दि.15– राष्ट्रवादी कॉग्रेस पार्टी शरद पवार गुट प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील डेंगु की बिमारी से ग्रसित हो गए है. जयंत पाटील ने यह जानकारी अपने ट्विटर एकाऊंट से दी है. उन्होनें इसके साथ में मेडिकल रिर्पोट भी पोस्ट किया है. इस दौरान कई दिनों पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार को भी डेंगू होने की जानकारी सामने आई थी. जिसके बाद जयंत पाटील डेंगूग्रस्त हो गए, उनका उपचार शुरु है.
जयंत पाटील ने ट्विट कर कहा है कि कल से मुझे बुखार आने के चलते डॉक्टरों की सलाह से मैंंने आज डेंगू की जांच की. थोडी देर पहले रिर्पोट आने के बाद मुझे डेंगू होने का पता चला है. कुछ दिनों के आराम के बाद जितनी जल्दी हो सके मैं अपने काम पर लौटुगां. जयंत पाटील यह शरद पवार गुट के प्रमुख नेता है. जिसके कारण उनके जल्द ठीक होने के लिए उनके कार्यकर्ताओं व्दारा प्रार्थना की जा रही है. आगामी समय में लोकसभा चुनाव है. जिसके कारण जयंत पाटील का ठीक होना शरद पवार गुट के लिए आवश्यक है. जयंत पाटील के कार्यालय से भी इस खबर की पुष्टी की गयी है कि प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील डेंगू बिमारी से ग्रसित है. उनकी प्राकृति स्थिर है. ऐसी जानकारी प्रदेशाध्यक्ष कार्यालय से दी गयी है. दुसरी ओर अजित पवार को भी डेंगू हो गया था. जिसके बाद बहुत दिनों तक वे आराम कर रहे थे. साथ ही वे किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में दिखाई नहीं दिए थे. अजित पवार ठीक होने के बाद तुरंत ही केंद्रिय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. जिसके बाद अजित पवार व शरद पवार की भी मुलाकात हुई . सांसद सुप्रिया सुले ने इस मुलाकात को राजनितीक भेंट न बताते हुए दिवाली भेंट बताया है.