अमरावतीमुख्य समाचार

राकांपा नेता खोडके के खेत से मिट्टी चुरानेवाला रैकेट धरा गया

कई दिनों से चल रहा था मिट्टी चोरी का काम

  • पुलिस व राजस्व महकमे ने की संयुक्त रूप से कार्रवाई

अमरावती प्रतिनिधि/दि.19 – राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके के भानखेडा परिसर अंतर्गत गोविंदपुर गांव स्थित खेत से विगत कई दिनों से उपजावू काली मिट्टी चुरायी जा रही थी. इस बात की जानकारी मिलते ही राकांपा नेता संजय खोडके खुद अपने खेत पहुंचे और उन्होंने देखा कि कुछ लोग पांच ट्रकों में उनके खेत की मिट्टी भर रहे है, तो उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी राजस्व एवं पुलिस महकमे को दी. जिसके बाद पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर पांच मालवाहक वाहनों सहित 13 से 14 लोगों को हिरासत में लिया. साथ ही राजस्व महकमे द्वारा गौणखनिज चोरी का अपराध दर्ज करने की कार्रवाई शुरू की गई.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक भानखेडा परिसर के गोविंदपुर गांव में राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके तथा उनकी पत्नी व स्थानीय विधायक सुलभा खोडके का खेत है. जहां से विगत कुछ दिनों से कुछ अज्ञात लोग खेत की मिट्टी चुराने का काम कर रहे है. ऐसी जानकारी खोडके दम्पत्ति को प्राप्त हुई थी. पश्चात संजय खोडके ने गत रोज अपने खेत जाकर मुआयना किया तो, उन्हें जगह-जगह मिट्टी खोदी हुई दिखाई दी. इस समय उन्हेें पता चला कि, कुछ लोग एकदम तडके मिनी ट्रक व ट्रैक्टर लेकर आते है और खेत की मिट्टी चुराकर ले जाते है. पश्चात उन्होंने आरोपियों को रंगेहाथ पकडने के लिहाज से शनिवार की सुबह 6 बजे अपने खेत पर पहुंचने का निर्णय लिया और वे पुलिस दल व राजस्व अधिकारियों को साथ लेकर शनिवार की सुबह अपने खेत पर पहुंचे. इस समय उनके खेत में करीब 10-12 ट्रैक्टर ट्रॉलीया व मिनीट्रक खडे थे. जिनमें खेत की मिट्टी भरने का काम किया जा रहा था. इसमें से कई लोग खोडके को देखते ही अपने वाहन लेकर मौके से भाग निकले. किंतु करीब 13 से 14 लोगों को पांच वाहनों सहित पकडने में सफलता प्राप्त हुई. जिन्हें बडनेरा पुलिस थाने लाकर जमा कराया गया. समाचार लिखे जाने तक बडनेरा पुलिस थाने में राजस्व विभाग की ओर से गौणखनिज चोरी का अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस मामले की जांच के बाद खेतों की उपजाउ काली मिट्टी चुरानेवाले बडे रैकेट का नाम उजागर हो सकता है. साथ ही इसमें अन्य कई लोगों के नाम भी सामने आ सकते है. जिसके मद्देनजर मामले की गहन जांच की जा रही है.

Back to top button