महाराष्ट्रमुख्य समाचार

झंडावंदन की सूची को लेकर राकांपा के मंत्री नाराज

अजित पवार नहीं जाएंगे कोल्हापुर, मुंबई के समारोह में रहेंगे उपस्थित

* अमरावती में भुजबल की बजाय वलसे पाटिल करेंगे झंडावंदन
मुंबई /दि.11– आगामी 15 अगस्त को राज्य सहित समूचे देश में बडी धूमधाम के साथ स्वाधिनता दिवस बनाया जाएगा. लेकिन जिला मुख्यालय वाले स्थानों पर मुख्य शासकीय समारोह में पालकमंत्री के हाथों होने वाला झंडावंदन कौन करेगा. इसे लेकर अब राजनीति शुरु हो गई है. क्योंकि यद्यपि मंत्रिमंडल का विस्तार हो चुका है. परंतु अब तक पालकमंत्रियों की नियुक्ति नहीं हुई है. जिसके चलते झंडावंदन करने को लेकर विवाद टालने के लिए राज्य सरकार ने एक सूची घोषित की है. लेकिन इस सूची को लेकर भी मंत्री रहने वाले राकांपा नेता नाराज बताए जा रहे है. वहीं पता चला है कि, पुणे में झंडावंदन करने के इच्छूक राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार झंडावंदन के लिए कोल्हापुर नहीं जाएंगे.
बता दें कि, राकांपा नेता अजित पवार द्बारा पुणे और छगन भुजबल द्बारा नाशिक के पालकमंत्री पद हेतु दावा किया जा रहा है. परंतु राज्य सरकार द्बारा अजित पवार को कोल्हापुर व छगन भुजबल को अमरावती में झंडावंदन करने का जिम्मा सौंपा गया है. जिससे दोनों ेने ही स्वीकार कर लिया है. इसके चलते अब 15 अगस्त को अमरावती में छगन भुजबल की बजाय दिलीप वलसे पाटिल द्बारा झंडावंदन किया जाएगा. वहीं उपमुख्यमंत्री अजित पवार 15 अगस्त को कोल्हापुर जाने की बजाय झंडावंदन समारोह के लिए मुंबई में ही मौजूद रहेंगे. इसके अलावा नाशिक के पालकमंत्री रहने वाले दादा भुसे को नाशिक की बजाय धुलिया के मुख्य शासकीय समारोह में झंडावंदन करने हेतु कहा गया है. इसकी वजह से दादा भुसे भी नाराज है. उधर रायगड में पालकमंत्री पद को लेकर मंत्रियों में अच्छी खासी रस्साकशीं चल रही है. जिसके चलते विवाद को टालने हेतु रायगड में जिलाधीश द्बारा झंडावंदन किया जाएगा. वहीं पालघर में मंत्री अदिती तटकरे के हाथों ध्वरारोहण होगा.

Related Articles

Back to top button