महाराष्ट्रमुख्य समाचार

राकांपा विधायक जितेंद्र आव्हाड ने की आलोचना

राकांपा विधायक जितेंद्र आव्हाड ने की आलोचना

मुंबई /दि.30- गत रोज स्वातंत्र्यवीर सावरकर के पोते रणजीत सावरकर द्वारा अपनी पुस्तक के जरिए दावा किया था कि, भले ही नाथुराम गोडसे ने महात्मा गांधी की ओर गोली चलाई थी. लेकिन गोडसे की पिस्तौल से निकली गोली की वजह से गांधी की मौत नहीं हुई. बल्कि गांधी के मौत के लिए ठीक उसी समय किसी अन्य व्यक्ति द्वारा चलाई गई गोली जिम्मेदार थी. जिसकी जांच होनी चाहिए. इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राकांपा विधायक जितेंद्र आव्हाड ने रणजीत सावरकर को मानसिक तौर पर असंतुलित बताया. साथ ही यह भी कहा कि, नाथुराम गोडसे एक तरह से महाराष्ट्र के माथे पर लगा हुआ कलंक है. जिससे साफ-सुथरा बताने हेतु कुछ लोग इतिहास के साथ छेडछाड करने का प्रयास कर रहे है.
इसके साथ ही जितेंद्र आव्हाड ने यह भी कहा कि, नाथुराम गोडसे ने महाबलेश्वर में हुए कांग्रेस के शिविर में भी महात्मा गांधी को मारने का प्रयास किया था और गांधीजी की हत्या करने का प्रयास कुल 5 बार किया था. इस पर भी सावरकर द्वारा कुछ जरुर कहना चाहिए.

Related Articles

Back to top button