महाराष्ट्रमुख्य समाचार

राकांपा ने प्रकाशित की पूर्व राज्यपाल कोश्यारी की प्रगति पुस्तक

अभिप्राय के तौर पर की जमकर आलोचना

मुंबई/दि.17 – अपने बयानों व राजनीतिक फैसलों के चलते हमेशा ही विवादों में घेरे रहने वाले महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी का इस्तीफा राष्ट्रपति द्बारा स्वीकार करते हुए उन्हें पदमुक्त कर दिया गया है. ऐसे में महाराष्ट्र के वापिस अपने गृहराज्य जाने वाले निवर्तमान राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी की राकांपा द्बारा प्रगति पुस्तक तैयार की गई है. जिसे राकांपा के अधिकृत फेसबुक अकाउंट से प्रकाशित किया गया है. साथ ही इसके अभिप्राय के तौर पर पूर्व महामहिम कोश्यारी की जमकर आलोचना की गई है.
इस प्रगति पुस्तक में प्रगति शब्द को काटकर वहां अधोगति लिखा गया है. साथ ही पूर्व राज्यपाल के नाम का उल्लेख भगतसिंह श्यारी उल्लेखित करते हुए उन्हें वाट्सएप विद्यालय के ‘ढ’ वर्ग का छात्र बताया गया है. साथ ही उन्हें इतिहास विषय में शुन्य अंक देते हुए विद्यार्थी की बौद्धिक क्षमता कम रहने की बात लिखकर विद्यार्थी की ओर अभिभावकों द्बारा विशेष ध्यान दिए जाने की जरुरत बताई गई है और विद्यार्थी के व्यवहार को देखते हुए उसे एक बार फिर बालक मंदिर से शुरुआत करने की सलाह दी गई है. साथ ही एक पत्र जारी करते हुए कहा गया है कि, विद्यार्थी के व्यवहार में कोई भी सुधार नहीं होने के चलते उसका नाम विद्यालय से काट दिया गया है. क्योंकि विद्यार्थी के व्यवहार को देखते हुए वाट्सएप विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों को विपरीत परिणाम होने का खतरा था.

Related Articles

Back to top button