राकांपा अकेले लडने तैयार
दिलीप वलसे पाटील का बडा बयान

नागपुर/दि.24 – नागपुर मनपा सहित समय पडा तो विधानसभा और सभी इलेक्शन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अपने बलबूते भी लड सकती है. विदर्भ ने राकांपा को समर्थन दिया है. 11 विधायक यहां से चुने गये थे. यह कहना रहा पूर्व गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटील का. वे यहां रवि भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. पाटील ने कहा कि, महाविकास आघाडी का साथ मिलकर चुनाव लडने हेतु राकांपा तैयार है. मगर अन्य दलों की इच्छा नहीं है, तो राकांपा भी अपने बल पर चुनाव लडने और जीतने का माद्दा रखती है. उन्होंने नागपुर मनपा में भाजपा पर अनेक वादे पूरे नहीं करने का भी आरोप लगाया. नागपुर जिले में पार्टी को अच्छा समर्थन मिलने की बात कहीं.