अमरावतीमुख्य समाचार

राकांपा ने बाढग्रस्तों को भेजी राहत सामग्री

अमरावती/प्रतिनिधि दि.30 – इस समय राज्य के कोंकण व पश्चिम महाराष्ट्र के कई जिलों में बारिश ने जबर्दस्त कहर ढाया है. जिसके तहत सिंधुदूर्ग व रत्नागिरी जैसे जिलों में बारिश व बाढ की वजह से बडे पैमाने पर जीवित एवं वित्त हानी हुई है. इन बाढग्रस्तों को सहायता प्रदान करने हेतु राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से जीवनावश्यक वस्तुओं की खेप रवाना की गई है. राष्ट्रवादी महिला काँग्रेस की प्रदेशाध्यक्षा रूपाली चाकणकर के निर्देश तथा राकांपा नेत्री व सांसद सुप्रिया सुले के नेतृत्व में अमरावती जिले से बाढग्रस्त इलाकों के प्रभावितों हेतु साडी, पैन्ट-शर्ट, कुर्ता, सॅनिटरी नॅपकिन, बिस्कीट, चॉकलेट्स, डेटॉल, साबुन, खाद्यपदार्थ, चादर, बेडशीट, शाल, पेन्सिल, रजिस्टर, मोमबत्ती जैसी अनेकों जीवनावश्यक वस्तूओं की खेप ट्रक के जरिये रवाना की गई. इस उपक्रम हेतु राज्य की पूर्व मंत्री वसुधा देशमुख, राकांपा जिलाध्यक्ष सुनील वर्‍हाडे, कार्याध्यक्ष अनिल ठाकरे, भास्कर ठाकरे, महिला शहराध्यक्ष सुचिता वनवे, प्रदेश सचिव कल्पना वानखडे, प्रदेश सेवादल के शरद देवरणकर, नंदू बंड, मंगेश भाटे, संगीता देशमुख, सरला इंगले, अजिज पटेल, अस्मिता भडके, संजय तायडे, संगीता पाटील, विजय भुतडा, अर्चना गुडदे, पंकज चिकलकर, डॉ. तंवर, त्रुता ठाकरे आदि सहित शरद क्रीडा व सांस्कृतिक प्रतिष्ठान निर्भया वुमन्स फाउंडेशन, संस्कृती प्रतिष्ठान व वंशिका प्रतिष्ठान, खत्री प्रतिष्ठान, अशोक पेन हाऊस तथा राकांपा की अन्य विभिन्न इकाईयों की ओर से सहायता प्राप्त हुई. इसके साथ ही राकांपा की अमरावती विभाग की निरीक्षक वर्षा निकम, यवतमाल की जिलाध्यक्ष सारीका ताजणे, प्रदेश पदाधिकारी सोनाली ठाकुर, अकोला की जिलाध्यक्ष उज्वला राहुत, बुलढाणा की शहराध्यक्ष नझिमा खान, नागपूर की शहराध्यक्ष लक्ष्मी सावरकर ने अपने-अपने जिलों से बाढग्रस्तों की सहायता के लिए राहत सामग्री उपलब्ध करवायी.
राहत सामग्री का ट्रक रवाना करते समय राकांपा नेता व विधान परिषद के पूर्व उपसभापति शरद तसरे, पूर्व मंत्री वसुधा देशमुख, पूर्व जिप सभापति सुरेखा ठाकरे, पार्टी निरीक्षक वर्षा निकम, जिलाध्यक्ष सुनील वर्‍हाडे, महिला जिलाध्यक्ष संगीता ठाकरे, शहराध्यक्ष सुचिता वनवे, कार्याध्यक्ष भास्कर ठाकरे, अनिल ठाकरे, युवक अध्यक्ष सुशिल गावंडे, अजीज पटेल, शरद देवरणकर, प्रदेश सचिव कल्पना वानखडे, संगीता देशमुख, ममता हुतके, संगीता पाटील, संजय तायवाडे, सरला इंगले, सारिका ताजणे, अस्मिता भडके, पूर्व नगराध्यक्ष गणेश राय, छाया कडु, सारिका ढवले, त्रुता ठाकरे, डॉ. तंवर, छाया गावंडे समेत राकांपा के अनेकों पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button