राकांपा सुप्रीमो शरद पवार पहुंचे वर्धा
पार्टी प्रत्याशी अमर काले का नामांकन भरवाया
* पूरा दिन वर्धा में रहकर पार्टीजनों की लगाई क्लास
वर्धा/दि.2– राकांपा शरद पवार गुट के मुखिया शरद पवार आज अपनी पार्टी के प्रत्याशी अमर काले का नामांकन आवेदन भरवाने हेतु वर्धा पहुंचे तथा पूरा समय उपस्थित रहते हुए उन्होंने पार्टीजनों की एक तरह से क्लास भी लगाई. विदर्भ में अपनी पार्टी के हिस्से में आयी एकमात्र सीट को छोडने के लिए शरद पवार कतई तैयार नहीं है, यह स्पष्ट होने पर कांग्रेस के पूर्व विधायक अमर काले ने ही राकांपा में शामिल होकर पार्टी प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन भरा.
राकांपा प्रत्याशी अमर काले की नामांकन रैली व सभा के बाद पार्टी के मुखिया शरद पवार हेतु भोजन का आयोजन पूर्व विधायक सुरेश देशमुख के निवासस्थान पर था. जहां पर कुछ नेताओं को भी चर्चा के लिए बुलाया गया था. इस समय शेखर शेंडे, चारुलता टोकस, प्रवीण हिवरे, सुधीर कोठारी, किशोर माथनकर, सुनील राउत व हर्षवर्धन देशमुख सहित अन्य कुछ नेता उपस्थित थे और इन सभी नेताओं के विचारों को शरद पवार ने एक-एक कर ध्यानपूर्वक सुना. इस समय कई नेताओं ने रणजीत कांबले का नाम लिये बिना कहा कि, सभी को प्रचार में शामिल किया जाना चाहिए और मेरे निर्वाचन क्षेत्र में मैं ही सबकुछ तय करुंगा, ऐसी दादागिरी बिल्कुल नहीं की जानी चाहिए. साथ ही अगर प्रचार साहित्य मिलने में बाधा न डाली जाये और बार-बार हस्तक्षेप को टाला जाये, तो वर्धा संसदीय सीट पर राकांपा प्रत्याशी के तौर पर महाविकास आघाडी की जीत निश्चित है.
राजनीतिक जानकारों के मुताबिक शरद पवार का आगमन कांग्रेस व राकांपा नेताओं के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए ही हुआ था, क्योंकि कांग्रेस से वास्ता रखने वाले अमर काले को उम्मीदवारी दिये जाने के चलते राकांपा के कई नेता नाराज हो गये थे. जिन्हें शरद पवार ने मुंबई बुलाकर समझाया था और फिर उसी बैठक में अमर काले को भी बुलाते हुए सभी की मौजूदगी के बीच अमर काले को राकांपा में प्रवेश दिया गया था. इस बात को अभी तीन दिन ही गुजरे थे कि, अब खुद शरद पवार ही वर्धा चले आये.
* शरद पवार की राकांपा के स्टार प्रचारक घोषित
– एकनाथ खडसे व रोहिणी खडसे सहित 40 लोगों के नाम शामिल
इसी बीच शरद पवार के नेतृत्ववाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव हेतु अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची घोषित की है. जिनमें शरद पवार व सुप्रिया सुले सहित राकांपा के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल व विधायक जितेंद्र आव्हाड का भी समावेश है. साथ ही भाजपा में प्रवेश करने की संभावना जताये जा रहे एकनाथ खडसे व रोहिणी खडसे को भी राकांपा ने अपने स्टार प्रचारकों में शामिल किया है.