अमरावतीमुख्य समाचार

राकांपा की जोरदार सभा

पवार की संघर्ष यात्रा का समापन

* अमरावती से हजारों पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित
अमरावती/दि. 12– राकांपा शरद पवार गुट की नागपुर विधान मंडल पर मोर्चा और सभा जोरदार रही. अमरावती से भी सैकडों-हजारों पार्टी कार्यकर्ता सर्वश्री प्रवीण काशीकर, विनेश आडतिया, परदीप राउत, एड. धनंज तोटे के नेतृत्व में नागपुर पहुंचे. सभा के साथ ही गत माह से शुरु रोहित पवार की युवा संघर्ष यात्रा का समापन नागपुर में हुआ. सभा को पार्टी के सर्वेसर्वा शरद पवार, रोहित पवार और अन्य ने संबोधित किया. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के भी मंचासीन होने की खबर है.

Back to top button