महाराष्ट्रमुख्य समाचार

महाराष्ट्र में एनडीए रहेगा सिरमौर

सर्वे से सामने आयी जानकारी, मविआ की बढी चिंताएं

* इंडिया टीवी व सीएनएक्स ने किया संयुक्त सर्वे
मुंबई /दि.7– जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव पास आ रहे है वैसे-वैसे अलग-अलग संस्थाओं द्बारा जनता के रुझान को जानने का प्रयास करने के साथ ही उनके मन को तटोलने का काम किया जा रहा है. महाराष्ट्र में भी इंडिया टीवी व सीएनएक्स द्बारा संयुक्त रुप से एक सर्वे किया गया था. जिसकी रिपोर्ट को हाल ही में घोषित किया गया. इस सर्वे के जरिए भाजपा के नेतृत्ववाले एनडीए के लिए बेहद राहत वाली खबर सामने आयी है. क्योंकि इस सर्वे ने एनडीए को महाराष्ट्र में संसदीय चुनाव के लिहाज से सबसे आगे बताया है. वहीं इस सर्वे की रिपोर्ट को देखते हुए कांग्रेस, राकांपा व शिवसेना उबाठा का समावेश रहने वाली महाविकास आघाडी की चिंताएं बढ गई है.
इस सर्वे के मुताबिक महाराष्ट्र की 48 संसदीय सीटों पर 32 फीसद वोट हासिल करते हुए भाजपा सबसे पहले स्थान पर दिखाई दे रही है. जिसे 22 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं शिवसेना शिंदे गुट को 10 फीसद वोट व 4 सीटें तथा अजित पवार गुट वाली राकांपा को 5 फीसद वोट व 2 सीटें मिलने का अनुमान इस सर्वे में जताया गया है. इसके अलावा कांग्रेस को 15 फीसद वोट व 9 सीटें, शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा को 12 फीसद वोट व 3 सीटें तथा शिवसेना उबाठा को 15 फीसद वोट व 8 सीटें मिलने की संभावना इस सर्वे में जतायी गई है. इसके साथ ही अन्य दलों को 11 फीसद वोट व 1 सीट मिलने का अनुमान भी इस सर्वे के जरिए सामने आया है. कुल मिलाकर इस सर्वे को भाजपा के लिहाज से बेहद फायदेमंद तथा विपक्षी दलों के लिए काफी हद तक चिंताजनक माना जा रहा है.

* क्या कहता है सर्वे, किसे कितने वोट व सीटें?
दल वोट (फीसद) सीटें
भाजपा 32 22
शिवसेना (शिंदे) 10 04
राकांपा (अजित) 05 02
कांग्रेस 15 09
राकांपा (शरद) 12 03
शिवसेना (उबाठा) 15 08
अन्य 11 01

Related Articles

Back to top button