अमरावतीमुख्य समाचार

जिले के 45 कोविड अस्पतालों में अब करीब आधे बेड रिक्त

  •  कुल 2363 में से 1293 बेड पर मरीज भरती, 1070 बेड खाली

  •  डिस्चार्ज होनेवाले मरीजों की संख्या बढने से रिक्त बेडों की संख्या बढी

  •  दिनों दिन नये संक्रमित मरीजों की संख्या भी घट रही

अमरावती/प्रतिनिधि दि.24 –  जिले के कुल 40 सरकारी व निजी कोविड अस्पतालों व 5 कोविड हेल्थ केयर सेंटरों में कोरोना संक्रमित मरीजों को भरती करने हेतु 2 हजार 363 बेड की व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी है. जिसमें से इस समय 1 हजार 293 बेड पर कोविड संक्रमित मरीजों को भरती रखा गया है और लगभग आधे के आसपास यानी 1 हजार 70 बेड रिक्त है. बता दें कि विगत कुछ दिनों से अमरावती शहर सहित जिले में जहां एक ओर कोविड अस्पतालों व कोविड हेल्थ केयर सेंटरोें की संख्या लगातार बढायी जा रही है. जिसकी वजह से मरीजों के इलाज हेतु उपलब्ध बेड की संख्या भी बढ रही है. वहीं दूसरी ओर रोजाना पाये जानेवाले संक्रमितों की तुलना में अब रोजाना कोविड मुक्त होनेवाले मरीजों की संख्या बढ गयी है. ऐसे में अब पहले की तुलना में रिक्त रहनेवाले बेड की संख्या बढ गयी है. इसे एक तरह से जिले के लिए राहतवाली स्थिति माना जा सकता है.
बता दें कि, स्थानीय सुपर स्पेशालीटी अस्पताल में 450 बेड का सरकारी कोविड अस्पताल शुरू करने के साथ ही प्रशासन द्वारा नांदगांव खंडेश्वर स्थित ट्रामा केयर सेंटर में 71, मोर्शी स्थित उपजिला अस्पताल में 45, धारणी के उपजिला अस्पताल में 66, दर्यापुर उपजिला अस्पताल में 25 व तिवसा ट्रामा सेंटर में 70 बेड का सरकारी कोविड हेल्थ केयर सेंटर शुरू किया गया है. साथ ही 39 निजी अस्पतालों को कोविड हॉस्पिटल के तौर पर मान्यता दी गई है. इन सभी स्थानों पर कोरोना संक्रमित मरीजों को भरती करने हेतु 2 हजार 363 बेड की व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी है. जिसमें आयसीयू, ऑक्सिजन तथा जनरल बेड का समावेश है. जिसमें से इस समय 1 हजार 293 बेड पर मरीज भरती है और 1 हजार 70 बेड रिक्त है.

Related Articles

Back to top button