नीमा संगठन ने जताया पीएम का आभार

अमरावती/दि.११ – आयुर्वेद, होमियोपैथी व यूनानी क्षेत्र में काम करनेवाले चिकित्सकों हेतू केंद्र सरकार ने ५८ शल्यक्रिया कराने के संबंध में अपग्रटेड नोटिफीकेशन जारी किया है. जिसके चलते नीमा संगठन की ओर से आज जिलाधिकारी के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करनेवाला पत्र भेजा गया है.
बता दें कि आयुर्वेद, होमियापैथी व यूनानी क्षेत्र में काम करनेवाले चिकित्सकों के लिए केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय की ओर से सर्जरी करने हेतू नोटिफीकेशन जारी कर राहत दी है. वहीं नीमा संगठन ने केंद्र सरकार के राजपत्रित नोटीफीकेशन का विरोध जतानेवाले इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ आंदोलन में सहभाग नहीं लेकर आयुष चिकित्सकों ने गुलाबी फीताएं बांधकर काम किया. उल्लेखनीय रहे कि भारतीय चिकित्सा केंद्र पद्धति से शल्य व पदव्युत्तर के शल्यक्रिया के अधिकारों के संबंध में स्पष्टता दिखानेवाला गैजेट हाल ही में प्रकाशित किया गया है. इस गैजेट के मुताबिक आयुर्वेद में पोस्ट ग्रैजुएशन करने पर शल्यक्रिया करने की अनुमति दी गई है. जिसमें ५८ प्रकार की शल्यक्रियाओं का समावेश है. वहीं साधारण शल्यक्रिया के अलावा दिमागी शल्यक्रिया का भी समावेश किया गया है.