अन्य शहरखेलमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

नीरज चोपडा की सफलता युवाओं के लिए आदर्श

सीएम शिंदे ने की प्रशंसा

मुंबई /दि.28- अंतर्राष्ट्रीय अजिंक्य पद स्पर्धा में भाला फेंक के लिए व्यक्तिगत स्तर पर सुवर्ण पदक जीतने वाले भारतीय खिलाडी नीरज चोपडा का अभिनंदन करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नीरज चोपडा की सफलता को राज्य सहित देश के युवाओं के लिए प्रेरणादायी बताया. साथ ही इस सफलता के लिए नीरज चोपडा को बधाई भी दी.
इस संदर्भ में ट्विट करते हुए सीएम शिंदे ने कहा कि, हंगरी के बुडापेस्ट शहर में चल रही विश्व एथेलेटीक स्पर्धा में 88.17 मीटर की दूरी तक भाला फेंकते हुए भारतीय गोल्डन बॉय नीरज चोपडा ने इस खेल में अपने वर्चस्व को एक बार फिर साबित किया है. उसकी यह सफलता सभी भारतीयों के लिए अभिमानास्पद है तथा उसकी यह सफलता इस खेल की ओर युवाओं को आकर्षित करने हेतु निश्चित तौर पर प्रेरणादायी साबित होगी. इसमें कोई संदेह नहीं है.

Back to top button