मुख्य समाचार

शहर में २१ सेंटरों पर हुई ‘नीट‘ की ऑफलाईन परीक्षा

करीब ७ हजार परीक्षार्थी हुए शामिल

  • सभी सेंटरों पर रहा भारी भीडभाड का नजारा

अमरावती प्रतिनिधि/दि.११ – आज १३ सितंबर को अमरावती में कुल २१ सेंटरों पर मेडिकल पाठ्यक्रम प्रवेश पात्रता (NEET) परीक्षा ऑफलाईन तरीके से ली गई जिसमें करीब ७ हजार परीक्षार्थी शामिल हुए. इससे पहले प्रति वर्ष नीट परीक्षा के लिए एक-एक कमरे में २४-२४ परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था होती थी, लेकिन इस वर्ष कोरोना संक्रमण (Corona infection) के खतरे और सोशल डिस्टन्सिंग के नियमों को देखते हुए हर एक कमरे में १२-१२ परीक्षार्थियों को ही बैठाया गया. साथ ही अपरान्ह २ से ५ बजे तक आयोजीत इस परीक्षा में परीक्षार्थियों को अपरान्ह १.३० बजे से पहले ही अपने-अपने परीक्षा सेंटर पर पहुंचने हेतु कहा गया था तथा सभी परीक्षार्थियोें को सैनिटाईजेशन की प्रक्रिया से गुजारते हुए सोशल डिस्टन्सिंग के मानकों के तहत परीक्षा केंद्रोें पर प्रवेश दिया गया. इस परीक्षा हेतु शहर में बनाये गये सभी परीक्षा केंद्रों के सामने परीक्षार्थियों के अभिभावकों की भारी भीडभाड देखी गयी.

Back to top button