१३ सितंबर को २१ सेंटरों पर होगी ‘नीट‘ की ऑफलाईन परीक्षा
-
करीब साढे ७ हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे
-
सभी सेंटरों पर परीक्षा की तैयारियां अंतिम चरण में
अमरावती/प्रतिनिधि दि.११ – आगामी रविवार १३ सितंबर को अमरावती जिले के २१ सेंटरों पर मेडिकल पाठ्यक्रम प्रवेश पात्रता (NEET) परीक्षा ऑफलाईन तरीके से ली जायेगी. जिसमें अमरावती जिले के करीब साढे ७ हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिसके लिए शहर के २१ सेंटरों पर ऑफलाईन परीक्षा लेने की तैयारी शुरू कर दी गई है. बता दें कि, प्रति वर्ष नीट परीक्षा के लिए एक-एक कमरे में २४-२४ परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था होती थी, लेकिन इस वर्ष कोरोना संक्रमण के खतरे और सोशल डिस्टंसिंग के नियमों को देखते हुए हर एक कमरे में १२-१२ परीक्षार्थियों को ही बैठाया जायेगा. नीट परीक्षा हेतु २१ सेंटर तय कर लिये गये है.
जिनमें बडनेरा रोड स्थित सिपना अभियांत्रिकी महाविद्यालय, निंभोरा स्थित स्कूल ऑफ स्कॉलर्स, नवसारी टी-पाइंट स्थित महर्षि पब्लिक स्कूल, कठोरा नाका स्थित विमवि कालेज, मोर्शी रोड स्थित शिवाजी सायन्स कॉलेज व मातोश्री विमलाबाई देशमुख कालेज, मार्डी रोड स्थित के.के. कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल व इंडो पब्लिक स्कूल, गोडे इंजिनिअरींग कालेज, बडनेरा स्थित प्रा. राम मेघे अभियांत्रिकी महाविद्यालय व रायसोनी अभियांत्रिकी महाविद्यालय, कैम्प परिसर स्थित गोल्डन किडस्, हव्याप्रमं स्थित अभियांत्रिकी महाविद्यालय, एमआयडीसी रोड स्थित सेंट फ्रान्सीस हाईस्कूल, कठोरा रोड स्थित पी आर पोटे पाटिल अभियांत्रिकी कालेज, अंबापेठ स्थित मणिबाई गुजराती हाईस्कूल, गोल्डन स्कूल सहित यवतमाल के जवाहरलाल दर्डा महाविद्यालय व जगदंबा महाविद्यालय, धामणगांव रेल्वे के धामणगांव अभियांत्रिकी महाविद्यालय, चांदूर बाजार के जगदंबा महाविद्यालय तथा वरूड के न्यू ऑरेंट सिटी स्कूल का समावेश है. इन सभी सेंटरों पर परीक्षाओं के संचालन की जिम्मेदारी स्कूल ऑफ स्कॉलर्स के प्राचार्य सुरेश लकडे पर सौंपी गयी है. इनकी देखरेख में सभी सेंटरों को चिन्हांकित करने के साथ ही वहां पर आवश्यक तैयारियां करने का काम चल रहा है.
नीट परिक्षार्थियों के लिए केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एसो. करेगा वाहन व्यवस्था
आगामी १३ सितंबर को अमरावती शहर में २१ सेंटरों पर आयोजीत होने जा रही नीट परीक्षा के लिए बाहरगांव से भी बडे पैमाने पर परीक्षार्थी अमरावती आयेंगे. ऐसे में इन परीक्षार्थियों की सुविधा को देखते हुए कई सामाजिक संगठन आवश्यक सहायता प्रदान करने हेतु सामने आ रहे है. जिसके तहत अमरावती जिला केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन व मित्रमंडल ने घोषणा की है कि, बाहरगांव से आनेवाले विद्यार्थियों को उनके परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने हेतु वाहन व्यवस्था उपलब्ध करायी जायेगी, ताकि वे अपने तय समय पर परीक्षा केंद्र पहुंच सके. इस सुविधा का लाभ लेने हेतु सभी संबंधित विद्यार्थी व उनके अभिभावक केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एसो. व मित्र मंडल के अजय ढोरे (९४२२८५६३१८), राजा नानवानी (९८२२६४३२२६), अजय शेलके (९८२२२२३४४५), अनिल टाले (९४२३६२१८५४), विजय खत्री (९४२०८३२६०२), विक्रांत खेरडे (९८८१५७४५४६), आनंद अग्रवाल (९८२३०७२९६४) तथा तनवीर पटेल (९४०५८८४१४३) से संपर्क कर सकते है.