जीजाऊ के दर्शन से सकारात्मक उर्जा -सुले
सिंदखेड राजा/ दि. 12- राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने आज यहां मां साहब जीजाऊ के दर्शन किए. उन्होंने कहा कि वे प्रत्येक वर्ष जन्मोत्सव उपलक्ष्य मां साहब के सामने नतमस्तक होती हैं. मातृतीर्थ से नई तथा सकारात्मक उर्जा लेकर काम प्रारंभ करती हैं.
सिंदखेड राजा शहर के चौमुखी विकास के बारे में महाविकास आघाडी सरकार के दौर में उन्होंने स्वयं पूरे शहर का निरीक्षण दौरा किया था. वास्तु देखी थी. तत्कालीन डीसीएम अजीत पवार ने भी सिंदखेड नगरी के विकास का डीपीआर बनाने के निर्देश दिए थे. मविआ की सरकार चली गई. जिससे संपूर्ण प्रक्रिया रूक जाने का आरोप सुले ने लगाया. इस समय उनके साथ पूर्व मंत्री राजेश टोपे, डॉ. राजेन्द्र शिंगणे, अमोल मिटकरी, शेख मेहबूब, एड. नाजेर काजी और अन्य नगरसेवक, पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे.
कांग्रेस नेता नाना पटोले द्बारा अपने बल पर चुनाव लडने की बात कहीं गई थी. इस पर जवाब देते हुए सुले ने कहा कि प्रत्येक को अपनी पार्टी बढाने का अधिकार है. और कुछ कहने से उन्होंने इनकार कर दिया.