अमरावतीमुख्य समाचार

पडोसी महिला ने ही बाथरुम से उडाई थी पर्स

बडनेरा पुलिस ने किया गिरफ्तार, जेवरात जब्त

अमरावती प्रतिनिधि/ दि.९ – समीपस्थ बडनेरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत जुनी बस्ती के गांधी विद्यालय के पास रहने वाली एक महिला के सोने के जेवरात और नगर हजार रुपए 6 मार्च को चोरी गए थे. इस मामले में शुभांगी मोतीलाल कनोजे नामक महिला ने बडनेरा थाने में शिकायत दर्ज की थी. इस मामले में पुलिस ने शुभांगी के घर के पडोस में रहने वाली महिला को हिरासत में लेकर उसके पास से साढे अठरहा ग्राम सोने के जेवरात और हजार रुपए नगद आदि माल जब्त किया है. फिलहाल जेवरात चुराने वाली महिला को पुलिस ने पर्सनल बाँड पर रिहा किया है.
जानकारी के अनुसार शुभांगी कनोजे नामक महिला के घर का बांधकाम शुुरु है. इस कारण वह पडोस में रहने वाली महिला के घर नहाने गई थी. उसने सोने के जेवरात और रकम वाली छोटी पर्स बाथरुम में निकाल रखी, लेकिन बाद में वह पर्स ले जाना भुल गई तब इसी महिला ने वह जेवरात उडा दिये. शुभांगी की शिकायत पर बडनेरा पुलिस ने दफा 379 के तहत अपराध दर्ज कर संदेह के आधार पर उस महिला को गिरफ्तार किया था. जिसने बाद में चोरी की कबुली भी दी. पुलिस ने उसके पास से 10 ग्राम सोने की चेन, 4 ग्राम की अंगुठी, 3 ग्राम का मंगलसूत्र, डेढ ग्राम का पदक और नगद हजार रुपए जब्त किये है. बडनेरा पुलिस ने यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह, उपायुक्त शशिकांत सातव, बडनेरा के पीआई पंजाबराव वंजारी, दुय्यम निरीक्षक बबन पुसाटे के मार्गदर्शन में पीएसआई उमेश मारोडकर, एएसआई गजानन बोरवार, हेडकाँस्टेबल घनश्याम यादव, पुलिस सिपाही जावेद पटेल, मनीष यादव, नितेश वानखडे, आशा प्रजापति आदि ने की.

Related Articles

Back to top button