अमरावतीमुख्य समाचार

नेताजी बोस को राष्ट्रपुत्र घोषित करो

श्री शिवप्रतिष्ठान हिंदुस्तान की मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२३ – श्री शिवप्रतिष्ठान हिंदुस्तान की ओर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे गये पत्र में मांग की गई है कि, आजाद हिंद सेना के संस्थापक व सरसेनापती तथा अंग्रेजों के खिलाफ सशस्त्र संघर्ष का बिगूल फूंकनेवाले नेताजी सुभाषचंद्र बोस को सरकार द्वारा अधिकृत तौर पर राष्ट्रपुत्र की उपाधि दी जाये.
श्री शिवप्रतिष्ठान हिंदुस्तान की ओर से करण धोटे द्वारा भेजे गये इस पत्र में कहा गया है कि, इस समय देश अपनी आजादी का अमृत महोत्सवी वर्ष मना रहा है. किंतु आजादी के नायक रहनेवाले नेताजी सुभाषचंद्र बोस पर आज भी युध्द अपराधि का ठप्पा लगा हुआ है और दुनिया की कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों द्वारा नेताजी बोस को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर युध्द अपराधी दर्शाया जाता है. यह अपने आप में बेहद दुर्भाग्यजनक बात है. अत: देश की सरकार द्वारा नेताजी बोस को राष्ट्रपुत्र तथा स्वाधीनता संग्राम सेनानियों के परिजनों को राष्ट्र प्रमुख घोषित किया जाना चाहिए. साथ ही नेताजी बोस पर लगे युध्द अपराधी के ठप्पे को हटाने के लिए भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रयास किये जाने चाहिए. यदि ऐसा नहीं होता है, तो श्री शिवप्रतिष्ठान हिंदुस्तान द्वारा राष्ट्रव्यापी आंदोलन किया जायेगा.

 

Back to top button