मुंंबई दि.24– राकांपा सुप्रीमो शरद पवार ने आज कहा कि, सरकार गिरेगी या नहीं, यह बताने वाले वे कोई ज्योतिष नहीं. मेरा ज्योतिष पर भरोसा भी नहीं. यह महाराष्ट्र पुर्वगामी विचारों का, विज्ञान को मानने वाला हैं. मध्यावधि चुनाव के बारे में मैंने कभी नहीं कहा. मध्यावधि होंगे या नहीं यह कहने की स्थिति में भी नहीं हूं. पवार पत्रकार परिषद को संबोधित कर रहे थे. ठाकरे गुट की तरफ से शिंदे सरकार गिरने की बार-बार बयानबाजी हो रही हैं. इस पर शरद पवार ने बिल्कुल अलग राय आज रखी.
पवार ने राज्यपाल के विषय में कहा कि, इस पद पर जिम्मेदारी से कुछ कहना होता हैं. राज्यपाल संवैधानिक पद हैं. उस पर अधिक नहीं बोलूंगा. छत्रपति शिवजी के बारे में राज्यपाल का बयान आया है, जिससे लगता है कि, उन्होंने सभी सीमाएं पार कर दी. राज्यपाल के बारे में योग्य निर्णय राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने लेना चाहिए.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री की मांग पर चर्चा करने की बात उन्होंने कही. पवार ने कहा कि, उन्होंने महाराष्ट्र के कुछ गांवों पर दावा किया हैं. हम भी बेलगांव, कारवार, निपाणी, भालकी मांग रहे हैं. कर्नाटक यह दे तो चर्चा हो सकती हैं. भाजपा जिम्मेदारी से बच नहीं सकता.