अमरावतीमुख्य समाचार
नया कृषि कानून किसानों के हित में ऐतिहासिक
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री संजय धोत्रे का कथन
अमरावती प्रतिनिधि/दि.४ – केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री संजय धोत्रे ने वाशिम जिले में ४ अक्तूबर को एक पत्रवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि, केंद्र सरकार ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए नया कृषि कानून अमल में लाया है. जिससे किसानों को आर्थिक आजादी मिलेगी. और यह उनके जीवन में ऐतिहासिक बदलाव लायेगा.
केंद्रीय मंत्री धोत्रे के मूताबिक किसान नेता स्व. शरद जोशी के नेतृत्ववाली समिती द्वारा सुझाये गये सुझावों के आधार पर निर्णय लेते हुए पीएम मोदी के नेतृत्ववाली सरकार ने किसानों के हितों में फैसला किया है. लेकिन विपक्षी दलों द्वारा केवल विरोध करने के लिए ही विरोध किया जा रहा है.