अमरावतीमुख्य समाचार

खोलापुरी गेट थाने की नई इमारत तीन मंजिला

पुरानी जगह महाजनपुरा में फिर स्थानांतरित होगा थाना

* विधायक रवि राणा व सीपी नवीनचंद्र रेड्डी ने दी जानकारी
अमरावती/दि.28– अमरावती पुलिस आयुक्तालय परिक्षेत्र का अतिसंवेदनशील रहा खोलापुरी गेट पुलिस स्टेशन वर्तमान स्थिति में भाजी बाजार के मनपा कार्यालय के सामने शुरु है. लेकिन उसे पुराने स्थान पर लाने के लिए विधायक रवि राणा व्दारा प्रयास किए जा रहे थे. नागरिकों की मांग को देखते हुए जारी प्रयास के चलते राज्य के उपमुख्यमंत्री व जिले के पालकमंत्री ने डीपीडीसी से तिमंजिला इमारत के निर्माण के लिए जल्द ही 3 करोड रुपए देने का आश्वासन दिया है. इस कारण अब पुराने स्थान पर पुलिस स्टेशन के स्थानांतरण का काम भी शुरु हो जाएगा.
जानकारी के मुताबिक खोलापुरी गेट पुलिस स्टेशन वर्ष 1992 से हनुमान नगर में कार्यरत था. लेकिन पुलिस प्रशासन के मुताबिक वहां जगह की कमी रहने से पुलिस प्रशासन इस पुलिस स्टेशन को भाजी बाजार में निर्मित की गई शासकीय इमारत में स्थालातंरित किया गया था. लेकिन पुलिस स्टेशन स्थानांतरित करने के लिए हनुमान नगर, महाजनपुरा, दत्तुवाडी, आमलेवाडी, जोशीवाडी, परदेशीपुरा, मालीपुरा, हैदरपुरा, सागर नगर, लकडोबा प्लॉट आदि इलाकों के सभी नागरिकों का विरोध था और इसके लिए मोर्चे भी निकाले गए थे. लेकिन तत्कालीन पुलिस आयुक्त दत्तात्रेय मंडलिक ने नागरिकों की मांग की अनदेखी करते हुए पुराने पुलिस स्टेशन को दुरुस्त करने के बहाने भाजी बाजार स्थानांतरित कर दिया. तब से हनुमान नगर के पुराने पुलिस स्टेशन की इमारत नाममात्र पुलिस चौकी के लिए इस्तेमाल की जाती है. वर्ष 2011 से इस पुलिस स्टेशन को पुराने स्थान पर ही लाने के लिए नागरिकों ने अनेक बार विधायक रवि राणा को ज्ञापन सौंपे. तब से रवि राणा प्रयासरत थे. आज विधायक रवि राणा और पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने इस इलाके के सभी नागरिकों की शांतता समिति की बैठक लेकर नागरिकों की अनेक वर्षो की लंबित मांग पूर्ण करने की दृष्टि से हल निकाला और भाजी बाजार में चालू रहा पुलिस स्टेशन हनुमान नगर में जल्द स्थानांतरित करने का आश्वासन दिया. इसके लिए विधायक रवि राणा ने राज्य के उपमुख्यमंत्री तथा जिले के पालक मंत्री देवेंद्र फडणवीस से नए पुलिस स्टेशन के निर्माण के लिए 3 करोड रुपए की मांग की. फडणवीस ने डीपीडीसी से खोलापुरी गेट पुलिस स्टेशन की तिमंजिला इमारत के निर्माण के लिए यह निधी देने का आश्वासन दिया है. इस शांतता समिति की बैठक में विधायक रवि राणा, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, उपायुक्त विक्रम साली, सागर पाटिल, निरीक्षक करे, पुलिस स्टेशन बचाओ कृति समिति के पदाधिकारी विलास पवार, गणेशदास गायकवाड, अशोक पांडे, विनोद गुहे, राजेश अंबाडकर, सुनील धांडे, नाना सावरकर, सुरेश रतावा, विजय सावरकर, राजू धांडे, शेखर मालोदे, आशीष अतकरे, खारकर, करुले, गजानन बलांसे, शुभम उंबरकर, अजय बोबडे आदि समेत परिसर के महिला-पुरुष बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button