अमरावतीमुख्य समाचार

वैक्सीन की नई खेप मिली, कल से फिर शुरू होगा टीकाकरण

शहर सहित जिले में 70 से 80 टीकाकरण केंद्रों पर चलेगा वैक्सीनेशन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.19 – अकोला के स्वास्थ्य उपसंचालक कार्यालय द्वारा भेजी गयी कोविशिल्ड व को-वैक्सीन की नई खेप बुधवार 19 मई को अमरावती जिला स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हो गयी है. इसके तहत को-वैक्सीन के 3 हजार तथा कोविशिल्ड के 4 हजार 600 डोज बुधवार की सुबह करीब 11.30 बजे अमरावती स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुए. जिसका मनपा क्षेत्र व तहसीलनिहाय वितरण हेतु नियोजन किया जा रहा है और गुरूवार 20 मई की सुबह से जिले में एक बार फिर 45 वर्ष से अधिक आयुवाले लाभार्थियों को कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन लगाना शुरू किया जायेगा. जिसके तहत इससे पहले को-वैक्सीन का पहला डोज लगा चुके लाभार्थियों को को-वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया जायेगा. साथ ही कोविशिल्ड की नई खेप के जरिये 45 वर्ष से अधिक आयुवाले लाभार्थियों को पहला व दूसरा डोज लगाया जायेगा.
इस आशय की जानकारी देते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिलीप रणमले ने बताया कि, जिले में कुल 135 टीकाकरण केंद्र बनाये गये है. जिसमें से कल से मनपा क्षेत्र के 15 तथा ग्रामीण क्षेत्रों के 50 से 60 टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीनेशन का काम शुरू किया जायेगा. साथ ही किसी भी टीकाकरण केंद्र पर अनावश्यक भीडभाड न हो, इस हेतु टोकन प्रणाली का अवलंब करने की व्यवस्था सभी टीकाकरण केंद्रों पर की जायेगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, इस समय यद्यपि प्रतिबंधात्मक वैक्सीन की कुछ किल्लत चल रही है. किंतु केंद्र व राज्य सरकार की ओर से नियमित तौर पर प्रतिबंधात्मक वैक्सीन उपलब्ध कराते हुए आवश्यक निर्देश भी दिये जा रहे है, ताकि टीकाकरण का काम अबाधित रूप से चलता रहे. अत: हर एक व्यक्ति को कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का टीका लगेगा, इस बात को लेकर सभी ने निश्चिंत रहना चाहिए.

Back to top button