![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2023/07/Untitled-4-11.jpg?x10455)
अमरावती/दि.18– बंगाल की खाडी में बन रही नई चक्राकार हवाओं की वजह से 18 से 24 जुलाई दौरान विदर्भ के अनेक जिलों में मूसलाधार बारिश कहर ढा सकती है. 21 और 22 जुलाई को विदर्भ के कुछ स्थानों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हो गया है. मौसम तज्ञ प्रा. अनिल बंड ने बताया कि, 18 जुलाई को पूर्व विदर्भ में कुछ जगहों पर भारी बरसात की संभावना है. तो आगामी 24 जुलाई तक गरज-चमक के साथ मध्यम से लेकर मूसलाधार बारिश की संभावना बनी है. उन्होंने बताया कि, दक्षिण झारखंड में हवाओं के उपर स्तर पर चक्राकार हवाएं चल रही है. यह चक्राकार दक्षिण की ओर झुका हुआ है. जिससे बारिश का अनुमान है. चंद्रपुर, गडचिरोली में दोपहर बाद घनघोर वर्षा की संभावना भी प्रा. बंड ने व्यक्त की. 19, 20 और 21 जुलाई को अकोला में जोरदार बारिश का अंदाज है.