अमरावतीमुख्य समाचार

नई डिसीपी वैशाली माने ने पदभार संभाला

पुलिस मुख्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई

अमरावती/प्रतिनिधि दि.6 – अमरावती पुलिस आयुक्तालय में प्रमोशन पर पुलिस उपायुक्त पद पर नियुक्त वैशाली माने ने आज अपना कार्यभार संभाला. उनपर पुलिस मुख्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पुलिस मुख्यालय के उपायुक्त का कार्यभार आज तक विक्रम साली के पास था. पुलिस प्रशासन में 2007 में नियुक्त वैशाली माने 2011 के बैच की डिवायएसपी है. सातारा की मूल निवासी वैशाली माने ने अब तक सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर व पुणे सीआईडी में काम किया है. बीएसएल, एलएलबी व एलएलएम तक पदवी हासिल की. वैशाली माने को प्रमोशन पर अमरावती पुलिस आयुक्तालय में तबादले पर भेजा गया है.

Back to top button