* उद्धव ठाकरे द्बारा घोषणा
मुंबई/दि.26- विभाजित शिवसेना तथा भाजपा-शिंदे सेना के बढते रुतबे के बीच प्रदेश में राजनीति को नया आयाम देने वाले नये गठबंधन का ऐलान शुक्रवार को हुआ. शिवसेना और संभाजी ब्रिगेड इन दो दलों ने एक साथ आने का ऐलान कर दिया. उद्धव ठाकरे ने पत्रकार परिषद में यह बडी घोषणा की.पकात्रर परिषद में संभाजी ब्रिगेड के अध्यक्ष मनोज आखरे, प्रवक्ता गंगाधर बनबरे, शिवसेना के वरिष्ठ नेता सुभाष देसाई उपस्थित थे. उद्धव ठाकरे ने कहा कि, महाराष्ट्र में फिलहाल प्रादेशिक दलों को खत्म कर देने का षडयंत्र शुरु है. ऐसे में शिवसेना ने इन लडाकू सहकारियों का मैं स्वागत करता हूं. प्रादेशिक अस्मिता बचाने समविचार पक्षों और लोगों को साथ आने की आवश्यकता है.
* क्या कहा ठाकरे ने
संघर्षशील सहकारियों का स्वागत करता हूं. सिर्फ महाराष्ट्र में ही नहीं अपेतू प्रादेशिक दलों को नेस्तनाबुद करने वाली लोकशाही को मानने वाले लोग बेताल हो गये है. आगामी दिनों में सुप्रीम कोर्ट की लडाई से सिद्ध हो जाएगा कि, देश में लोकशाही रहेगी, या तानाशाही. क्योंकि कोर्ट के आदेश पर मात्र शिवसेना का भविष्य नहीं टीका है. लोकशाही का भी भविष्य इसी पर निर्भर है. प्रादेशिक अस्मिता बनाये रखी जानी चाहिए. जिसके लिए हम सभी शिवपे्रमी एकत्रित हुए है. छत्रपति शिवाजी महाराज, संभाजी महाराज, जिजाउ, हम सभी एक ही है. मराठी माणुस को तोडने का शाप लगा है. इस शाप को हम गाड देंगे.