अमरावतीमुख्य समाचार

गुढी पाडवा पर धनवंतरी अस्पताल में नई स्वास्थ्य सुविधाओं का शुभारंभ

उद्योजक नरेंद्र भाराणी व चंद्रकांत पोपट के हाथो हुआ उद्घाटन

अमरावती/दि.25 – स्थानीय बडनेरा रोड स्थित धनवंतरी सहकारी रुग्णालय में गुढी पाडवा के शुभ मुहूर्त पर विविध नई अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का समारोहपूर्वक शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर शहर के ख्यातनाम उद्योजक नरेंद्र भाराणी के हाथों सेंट्रल एनेस्थेशिया वर्क स्टेशन का उद्घाटन किया गया. वहीं रघुवीर के संचालक चंद्रकांत पोपट के हाथो नेत्र विभाग में रेटीना सुविधा का शुभारंभ किया गया. साथ ही नरेंद्र भाराणी व चंद्रकांत पोपट के हाथो हायर मैग्निफिकेशन की सुविधा रहने वाली एक्स-रे मशीन का भी शुभारंभ किया गया.
उल्लेखनीय है कि, धनवंतरी सहकारी अस्पताल में सेंट्रल एनेस्थेशिया वर्क स्टेशन स्थापित करने हेतु उद्योजक नरेंद्र भाराणी द्बारा आर्थिक सहयोग से प्रदान किया गया. इस वर्क स्टेशन के जरिए स्तन कैंसर सहित अन्य सभी कैंसर की शल्यक्रियाएं अल्प दर में होना संभव हुआ है. साथ ही कान की सभी छोटी बडी शल्यक्रियाएं जैसे टीमपैनॉप्लास्टि, मेस्टाईड व इएनटी की शल्यक्रियाएं सुक्ष्म माईक्रोस्कोप के जरिए करना संभव हुआ है. यह सुक्ष्म माईक्रोस्कोप प्राइमा एनटी लैबोबेड कंपनी का है. इसी तरह रघुवीर के संचालक चंद्रकांत पोपट द्बारा धनवंतरी सहकारी रुग्णालय के नेत्र विभाग में रेटीना सुविधा उपलब्ध कराने हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया है. जिसके चलते इस विभाग में डायबिटीक रेटीनोपैथी, रेटीनल डिटैचमेंट, नवजात शिशूओं की आरओपी शल्यक्रिया व आंखों में इंजेक्शन देने की सुविधा उपलब्ध हो गई है. इससे पहले नेत्र मरीजों को रेटीना की सुविधा हेतु नागपुर अथवा जालना जाना पडता था. परंतु अब यह सुविधा अमरावती में भी उपलब्ध हो गई है.
इन सुविधाओं के शुभारंभ अवसर पर उद्योजक नरेंद्र भाराणी व निशा भाराणी तथा चंद्रकांत पोपट सहित डॉ. बबन बेलसरे, नितिन चेंडूलकर, जय उमरेकर, संस्थाध्यक्ष डॉ. उल्हास संगई, मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रा. अशोक ठाकरे, उपाध्यक्ष डॉ. ओ. जी. मुंधडा, अस्पताल व्यवस्थापक डॉ. राजेंद्र गणेडीवाल, डॉ. जयश्री इंगोले, डॉ. अनिल रोहणकर, अजय दातेराव, अरुण बांबल डॉ. राजेंद्र चीम, डॉ. वैशाली ठाकरे, मयूर झंवर, संजय वानखडे, प्रा. प्रकाश कालबांडे, डॉ. भैयासाहब ठाकरे, सुमिता चौधरी व प्रशासकीय अधिकारी डॉ. साक्षी जिंतुरकर सहित हरिना नेत्रदान फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button