अमरावतीमुख्य समाचार
अमरावती में लॉकडाउन के नये आदेश
-
जीवनावश्यक वस्तुओं की दूकानों के खुले रहने का समय घटा
-
अब सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक ही खुली रहेंगी जीवनावश्यक वस्तुओं की दुकाने
-
जिलाधीश नवाल ने जारी की नई अधिसूचना
अमरावती/प्रतिनिधि दि.18 – कोविड की महामारी पर नियंत्रण हेतु अमरावती जिले में लागू की गई संचारबंदी के समय में कुछ बदलाव किये गये है. जिसके मुताबिक अब किराणा, सब्जी व फल की दुकानों सहित दूध डेयरी व बेकरी रोजाना सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही शुरू रहेगी और होटल, उपहारगृह व बार द्वारा शाम 6 बजे तक ही होम डिलीवरी सेवा दी जा सकेगी. वहीं मेडिकल स्टोर, हॉस्पिटल, दवाखाने, पेट्रोल पंप आदि के लिए पहले दी गई छूट कायम रहेगी. इसके अलावा इससे पहले जारी किये गये आदेश में लगाये गये तमाम प्रतिबंध यथावत कायम रहेंगे. इसे लेकर रविवार की दोपहर जिलाधीश शैलेश नवाल द्वारा नई अधिसूचना जारी की गई है.