अमरावतीमुख्य समाचार

नीलेश ठाकरे के्रडाई के नए अध्यक्ष

सचिव पद पर गोरटे को ही पुन: जिम्मेदारी

* कार्यकारिणी का गठन शीघ्र
अमरावती/दि.31- लगभग 17 वर्ष पहले स्थापित और देश व प्रदेश में बांधकाम क्षेत्र के डेवलपर्स, बिल्डर्स की सबसे बडी संस्था क्रेडाई के अमरावती अध्यक्ष के रुप में नीलेश ठाकरे का आज दोपहर हुई बैठक में सर्वसम्मति से चयन की घोषणा चुनाव अधिकारी की भूमिका निभा रहे प्रसिद्ध बिल्डर शैलेश वानखडे ने की. ठाकरे ने निवर्तमान अध्यक्ष संजय पर्वतकर से पदसूत्र ग्रहण किए. सचिव पद पर दोबारा रविंद्र गोरटे का चयन हुआ है. उल्लेखनीय है कि क्रेडाई की कार्यकारिणी का कार्यकाल 2 वर्ष होता है. निर्माण व विकासकों की यह देश की नामांकित संस्था है. आज दोपहर होटल गैंड महफिल इन में हुई कन्फडरेशन ऑफ रियल इस्टेट डेवलपरर्स असो. ऑफ इंडिया के्रडाई अमरावती की सभा में सभी सभासद उपस्थित थे. चुनाव अधिकारी के रुप में शैलेश वानखडे ने कामकाज देखा. उल्लेखनीय है कि क्रेडाई संस्था पर ग्राहकों का बडा भरोसा है. अल्पावधि में के्रडाई ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है. के्रडाई का प्रॉपर्टी शो सदैव हिट रहा है. ऐसे ही यह संस्था भवन निर्माता व विकासक के साथ ही ग्राहकों के हितों को ध्यान में रखकर काम करती आई है.
सभा में राम महाजन, संजय पर्वतकर, भारसाकलेजी, कपील आंडे, सचिन वानखडे, पंकज देशमुख, कमल मालवीय, रविंद्र महल्ले, अमन तलडा, राजेश डागा, राहुल चढ्ढा, दाभाडेजी, भूषण देशपांडे आदि की उपस्थिति रही. संचालन सचिन वानखडे ने तथा आभार प्रदर्शन राजेंद्र पाटिल ने किया. नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीलेश ठाकरे को बधाई का तांता लगा है. उसी प्रकार नई कार्यकारिणी का चयन शीघ्र किए जाने की बात नीलेश ठाकरे और सचिव रविंद्र गोरटे ने कही.

Back to top button