अमरावतीमुख्य समाचार

नई अत्याधुनिक इमारत में शुरू हुआ डॉ. अबरार का दांत का दवाखाना

चार मंजिला भव्य वास्तु का पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के हाथों हुआ लोकार्पण

  • अनेकों गणमान्यों ने नये दवाखाने को दी सदिच्छा भेंट

अमरावती/प्रतिनिधि दि.16 – विगत करीब 28 वर्षों से महज 20 रूपये की फीस में लोगों को दंत चिकित्सा की सेवा व सुविधा प्रदान कर रहे शहर के ख्यातनाम दंत चिकित्सक डॉ. सैय्यद अबरार व डॉ. सीमा अबरार का दवाखाना अब नागपुरी गेट परिसर में ही चार मंजिला भव्य व अत्याधुनिक इमारत में स्थलांतरित हो गया है. इस भव्य वास्तु का स्वाधीनता दिवस के मौके पर राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर द्वारा रविवार 15 अगस्त की सुबह 11 बजे फीता काटकर उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर बतौर प्रमुख अतिथि पालकमंत्री यशोमति ठाकुर की माताजी श्रीमती पुष्पमाला ठाकुर, स्थानीय विधायक सुलभा खोडके, बडनेरा के विधायक रवि राणा, पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे व डॉ. सुनील देशमुख, शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह, मनपा के नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले, दंत महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. राम ठोंबरे एवं शहर के वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ. डी. जी. अडवाणी, दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल व प्रबंधक राजेश अग्रवाल, नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन के थानेदार अर्जून ठोसरे, बेस्ट हॉस्पिटल के संचालक डॉ. साहेल बारी आदि उपस्थित थे. इन सभी गणमान्यों का डॉ. अबरार दम्पत्ति व इस नई वास्तु के शिल्पकार व इंटेरियर डिजाईनर सैय्यद असरार अहमद द्वारा भावपूर्ण स्वागत किया गया. सभी गणमान्यों ने अस्पताल के भव्य वास्तु एवं यहां उपलब्ध अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का अवलोकन करते हुए डॉ. अबरार दम्पत्ति के इस नये कदम की भरपूर सराहना की.
बता दें कि, इससे पहले डॉ. अबरार का नागपुरी गेट परिसर में ही किराये की जगह पर छोटासा डेंटल क्लिनीक था. जिसमें केवल दो डेंटल चेअर की व्यवस्था उपलब्ध थी और दवाखाने में भारी भीडभाड होने की वजह से प्रतीक्षालय में भी जगह कम पड जाया करती थी. साथ ही दवाखाने के सामने पार्किंग के लिए भी समुचित जगह उपलब्ध नहीं थी. जिससे दवाखाने में आनेवाले सभी लोगों को अपने वाहन पार्क करने हेतु काफी दिक्कतों का सामना करना पडता था. किंतु नये अस्पताल में जहां निचली मंजील पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करायी गई है. वहीं पहली मंजील पर वेटिंग एरिया बनाया गया है. जहां पर मरीजों के बैठने हेतु आरामदायक कुर्सियां व सोफे लगाने के साथ ही महिलाओं एवं पुरूषों हेतु स्वतंत्र प्रसाधन गृह की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा इसी मंजील पर अपना नंबर लगने की प्रतीक्षा में बैठे रहनेवाली महिलाओं हेतु बच्चों को दूध पिलाने व कुछ खिलाने के लिए एक कक्ष भी उपलब्ध कराया गया है. वहीं दूसरी मंजिल पर कुछ विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध कराये जायेंगे और तीसरी मंजील पर 10 अत्याधुनिक डेंटल चेअर का डेंटल क्लिनीक स्थापित किया गया है. वहीं चौथी मंजील पर भी डेंटल क्लिनीक का विशेष कक्ष बनाया गया है. जहां पर खुद डॉ. सैय्यद अबरार द्वारा मरीजों की जांच व इलाज का काम किया जायेगा. साथ ही यहां पर कई दंत विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम भी नियुक्त की गई है, जो डॉ. सैय्यद अबरार के मार्गदर्शन में मरीजों की जांच व इलाज का काम करेंगे.
नये अस्पताल के शुभारंभ अवसर पर पूर्व पार्षद आसीफ हुसैन, हमीद शद्दा, नसीर उर्फ पप्पू, तनवीर आलम, सईद अहमद, एमआईएम के इमरान भाई, हाजी मुश्ताक, समाजसेवक नजीर खान बीके, मुश्ताक भाई बिल्डर, आसीफ तवक्कल, अमरावती पीस फोरम के उपाध्यक्ष इरफान अथहर अली, चंद्रप्रकाश दुबे, कमर राज, शहबाज खान, मुख्तार सौदागर, अफसर बेग, नजीमुल्ला आदि सहित अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

Back to top button