अमरावतीमुख्य समाचार

कोविशिल्ड व को-वैक्सीन का नया स्टॉक पहुंचा

  •  कल से फिर रफ्तार पकडेगा टीकाकरण का काम

  •  45 वर्ष से अधिक आयुवालों को लगेगा को-वैक्सीन का दूसरा डोज

  •  दोनों आयु गुटवालों के लिए कोविशिल्ड का भरपूर स्टॉक

अमरावती/प्रतिनिधि दि.10 – सोमवार की सुबह करीब 11 बजे के आसपास जिला स्वास्थ्य प्रशासन को अकोला स्थित स्वास्थ्य उपसंचालक कार्यालय से कोविशिल्ड व को-वैक्सीन की नई खेप प्राप्त हुई. जिसमें 45 वर्ष से अधिक आयुवाले लोगोें के लिए को-वैक्सीन के 1 हजार 270 तथा कोविशिल्ड के 19 हजार डोज का समावेश था. यह खेप केंद्र सरकार की ओर से उपलब्ध करायी गयी है. साथ ही राज्य सरकार द्वारा 18 से 44 वर्ष आयुगुट के लाभार्थियों हेतु कोविशिल्ड के 8 हजार 700 डोज उपलब्ध कराये गये है. दोनों वैक्सीन की नई खेप मिलते ही जिला स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा इनके तहसीलनिहाय व केंद्रनिहाय वितरण का नियोजन करते हुए अलग-अलग सेंटरों पर वैक्सीन की खेप भिजवाने का काम शुरू किया गया. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सोमवार को मिली वैक्सीनो की खेप का प्रयोग मंगलवार से किया जायेगा और 125 केंद्रों में से करीब 50 से 60 केंद्रों पर टीकाकरण करना शुरू किया जायेगा.
इस आशय की जानकारी देते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा बताया गया कि, अमरावती में कोविशिल्ड वैक्सीन का स्टॉक शनिवार को ही खत्म हो गया था और 18 से 44 वर्ष आयुुगुट के लाभार्थियों हेतु भी केवल एक दिन के वैक्सीनेशन लायक को-वैक्सीन का स्टॉक मौजूद था. जिससे सोमवार को मनपा क्षेत्र के पांच केंद्रों सहित जिले के कुल 13-14 केंद्रों पर ही टीकाकरण का काम चला. इसी बीच अकोला स्वास्थ्य उपसंचालक कार्यालय से कोविशिल्ड व को-वैक्सीन के नये स्टॉक की खेप अमरावती के लिए रवाना हुई, जो दोपहर 12-1 बजे के दौरान अमरावती पहुंची. जिसके बाद इस वैक्सीन का तहसीलनिहाय वितरण करने का नियोजन किया गया और कल मंगलवार से टीकाकरण में वैक्सीन के इस नये स्टॉक को प्रयोग में लाया जायेगा.

  • कोविन ऍप पर पंजीयन व अपाइंटमेंट स्लॉट के नुसार ही हो रहा टीकाकरण

– मनपा प्रशासन ने किया बिना वजह भीडभाड टालने का आवाहन

मनपा के स्वास्थ्य एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा जारी किये गये परिपत्रक में बताया गया है कि, इस समय मनपा क्षेत्र में केवल 18 से 45 वर्ष आयुगुट के लाभार्थियों हेतु टीकाकरण किया जा रहा है. इस आयुगुट के लोगों को कोविनऍप पर अपना अग्रीम पंजीयन करना जरूरी है और उन्हें अपाइंटमेंट हेतु समय का जो स्लॉट दिया गया है, उसी समय पर पंजीकरण हेतु आना होगा. अत: टीकाकरण केंद्रों पर नागरिकों द्वारा बिना वजह की भीडभाड न की जाये. साथ ही टीकाकरण हेतु उपस्थित रहते समय फिजीकल डिस्टंसिंग के नियमों का बेहद कडाई के साथ पालन किया जाये.

  •  बेड व रेमडेसिविर के लिए मनपा का हेल्पलाईन क्रमांक जारी

इन दिनों अमरावती मनपा क्षेत्र में कोविड पॉजीटीव पाये जा रहे मरीजों के लिए बेड की उपलब्धता तथा कोविड अस्पतालों में भरती मरीजों के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता के संदर्भ में मनपा द्वारा हेल्पलाईन क्रमांक 8408816166 जारी किया गया है. इस हेल्पलाईन नंबर से संपर्क करते हुए ही बेड एवं रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है. उक्ताशय की जानकारी देते हुए मनपा के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले ने कहा कि, इस हेल्पलाईन नंबर के अलावा मनपा के किसी भी अन्य अधिकारी को इस संदर्भ में फोन न किया जाये. साथ ही कॉल सेंटर से रेमडेसिविर इंजेक्शन के संदर्भ में समाधानकारक जवाब नहीं मिलने पर औषधी प्रशासन विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है.

  • आज टीकाकरण की रफ्तार रही सुस्त

वहीं सोमवार को अमरावती शहर सहित जिले में एक बार फिर टीकाकरण की रफ्तार सुस्त रही तथा जिले के कुल 125 टीकाकरण केंद्रों में से केवल 15-16 सेंटरों पर ही टीकाकरण का काम चला. इसमें अमरावती शहर में केवल पांच सेंटरों पर 18 से 45 वर्ष आयुगुटवाले लाभार्थियों को केवल को-वैक्सीन का ही पहला डोज लगाया गया. वहीं सोमवार को कोविशिल्ड की वैक्सीन का स्टॉक पूरी तरह से खत्म हो चुका था. ऐसे में कोविशिल्ड का दूसरा डोज लगाने के इच्छूक 45 वर्ष से अधिक आयुवाले नागरिकों को टीकाकरण केंद्रों से खाली हाथ लौटना पडा.
बता दें कि, विगत सप्ताह 18 से 45 वर्ष आयु गुट के लिए कोविशिल्ड के 7 हजार 500 तथा को-वैक्सीन के 15 हजार 900 डोज प्राप्त हुए थे. वहीं दोनों आयुगुट के लिए कोविशिल्ड के 12 हजार डोज अलग से भी उपलब्ध कराये गये थे. विगत एक सप्ताह के दौरान जिले के सभी टीकाकरण केंद्रों पर हुए वैक्सीनेशन में कोविशिल्ड के 19 हजार 500 डोज पूरी तरह से काम आये और स्टॉक खत्म हो गया. वहीं सोमवार की सुबह 18 से 45 वर्ष आयुगुट के लिए को-वैक्सीन का केवल एक दिन के वैक्सीनेशन हेतु डोज का स्टॉक बचा हुआ था, जो बेहद अत्यल्प था. ऐसे में जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के कुल 125 सरकारी टीकाकरण केंद्रों में से केवल 15 केंद्रों को ही खुला रखा गया. जिसमें अमरावती मनपा क्षेत्र में स्थित पीडीएमसी, दशहरा मैदान आयसोलेशन सेंटर, सबनीस प्लॉट स्थित मनपा दवाखाना, बिच्छू टेकडी स्थित मनपा दवाखाना व विलासनगर स्थित मनपा दवाखाना इन पांच टीकाकरण केंद्रों का समावेश रहा.

  •  45 वर्ष से अधिक आयुवाले अब भी भगवान भरोसे

एक माह से कर रहे को-वैक्सीन के दूसरे डोज की प्रतीक्षा

यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, अमरावती शहर सहित जिले में 45 वर्ष से अधिक आयुवाले कई नागरिकों ने विगत मार्च व अप्रैल माह में को-वैक्सीन का पहला डोज लगवाया था. जिन्हें चार सप्ताह बाद दूसरा डोज लगवाना था. किंतु विगत करीब 25 दिनों से इस आयुगुट के लाभार्थियों हेतु को-वैक्सीन का स्टॉक ही नहीं आया है. ऐसे में करीब 10 हजार से अधिक नागरिक अपने लिए को-वैक्सीन के दूसरे डोज की प्रतीक्षा कर रहे है. विगत दिनों जिला स्वास्थ्य विभाग के पास को-वैक्सीन का स्टॉक उपलब्ध होने पर इन सभी लोगों की उम्मीदें जागी थी. किंतु बाद में पता चला कि, को-वैक्सीन का यह स्टॉक राज्य सरकार की ओर से केवल 18 से 45 वर्ष आयुगुट के लोगों हेतु प्राप्त हुआ है. ऐसे में 45 वर्ष से अधिक आयुवाले लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन के दूसरे डोज के लिए एक बार फिर निराशा का सामना करना पडा. वहीं अब 45 वर्ष से अधिक आयुवाले लोगों के लिए को-वैक्सीन के केवल 1 हजार 270 डोज उपलब्ध हुए है, जबकि दूसरा डोज लगवानेवालों की संख्या 10 हजार से अधिक है. ऐसे में कहा जा सकता है कि, सरकार द्वारा 45 वर्ष से अधिक आयुवाले लोगों को भगवान भरोसे छोड दिया है, क्योंकि एक ओर तो सरकार एवं प्रशासन द्वारा अधिक से अधिक लोगों से वैक्सीन लगवाने का आवाहन किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर वैक्सीन की उपलब्धता को लेेकर नियोजन गडबडाया हुआ है. साथ ही को-वैक्सीन के बारे में कहा गया था कि, पहला डोज लगाने के ठीक चार सप्ताह बाद दूसरा डोज लगाना बेहद जरूरी है, अन्यथा पहले डोज का असर और प्रभाव कम हो सकता है. किंतु इस समय कई लोगों को पहला डोज लगाये हुए 6 से 8 सप्ताह हो चुके है और इसके बावजूद दूसरे डोज हेतु को-वैक्सीन का स्टॉक उपलब्ध होने को लेकर कोई स्पष्ट आसार नजर नहीं आ रहे. जिसकी वजह से को-वैक्सीन का पहला डोज लगवानेवाले लाभार्थियों में संभ्रम के साथ ही रोष की भी लहर है.

अमरावती संभाग के पांचों जिलों हेतु कोविशिल्ड व को-वैक्सीन के डोज प्राप्त हुए है. वैक्सीन की नई खेप सोमवार की सुबह अकोला पहुंची थी. जिसका जिलानिहाय वितरण किया गया है.
– राजेंद्र इंगले
वरिष्ठ औषध निर्माण अधिकारी
विभागीय लस भंडार, अकोला

Related Articles

Back to top button