विधानसभा का चुनाव महायुती के तीनों दल अलग-अलग लडेंगे
वंचित के मुखिया प्रकाश आंबेडकर ने किया बडा दावा
मुंबई /दि.29– आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भले ही अलग-अलग राजनीतिक दलों की युती व आघाडी हो जाये, लेकिर विधानसभा चुनाव के वक्त सभी राजनीतिक दल एक दूसरे के खिलाफ अलग-अलग चुनाव लडेंगे, यह अभी से तय है. इसके तहत महायुती में शामिल शिंदे गुट वाली शिवसेना, अजित पवार गुट वाली राकांपा व भाजपा भी अलग-अलग ही चुनाव लडेंगे. इस आशय का दावा वंचित बहुजन आघाडी के नेता प्रकाश आंबेडकर द्वारा किया गया. साथ ही आंबेडकर ने यह भी कहा कि, उन्होंने इंडिया गटबंधन के लंबे समय तक नहीं चलने को लेकर दावा किया था. जो पूरी तरह से सच साबित होता दिखाई दे रहा है. इंडिया गठबंधन को पहले ममता बैनर्जी ने और अब नीतीश कुमार ने धक्का दिया है. वहीं आने वाले वक्त में और भी कुछ दल इस गठबंधन से बाहर निकल सकते है.
इसके साथ ही प्रकाश आंबेडकर ने यह भी कहा कि, 48 संसदीय सीटों वाला महाराष्ट्र अपने आप में एक महत्वपूर्ण राज्य है. जहां पर सीटों का समान और सम्मानपूर्ण बंटवारा करने पर महाविकास आघाडी ने ध्यान देना चाहिए. वैसे तो हम भी 48 सीटों पर दावा ठोक सकते है, लेकिन बैठक में बैठने के बाद आपसी समन्वय के साथ चर्चा होनी चाहिए. क्योंकि आज हम भी हर निर्वाचन क्षेत्र में कम से कम 2 लाख वोटों की ताकत तो रखते ही है.